उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

किसानों के 'दिल्ली चलो' आंदोलन को हरदा का समर्थन, रखा सांकेतिक उपवास - उत्तराखंड के किसानों का आंदोलन

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सांकेतिक उपवास के जरिए किसानों के इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.

harish-rawat-put-symbolic-fast-in-support-of-kishan-movement
किसान आंदोलन को हरीश रावत ने दिया समर्थन

By

Published : Nov 30, 2020, 3:29 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भी किसानों के 'दिल्ली चलो' विरोध प्रदर्शन को अपना समर्थन दिया है. किसानों के समर्थन में हरीश रावत ने सांकेतिक उपवास करते हुए विरोध दर्ज कराया. इस दौरान हरीश रावत ने न केवल किसान बिल के खिलाफ केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की बल्कि उत्तराखंड के किसानों के मामले पर राज्य सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

किसान बिल को लेकर जहां देशभर के किसान आंदोलन में जुटे हुए हैं, वहीं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी सांकेतिक उपवास के जरिए किसानों के इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है. हरीश रावत ने केंद्र से फौरन तीनों किसान विरोधी बिलों को रद्द करने की मांग की है. अपने आवास पर सांकेतिक उपवास करते हुए हरीश रावत ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी रवैये को दुर्भाग्यपूर्ण और हठधर्मिता वाला बताया.

किसान आंदोलन को हरीश रावत ने दिया समर्थन

पढ़ें-हरिद्वार: संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत, जांच में जुटी पुलिस

हरीश रावत ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच रही है. केंद्र सरकार को फौरन किसानों से बात करनी चाहिए. हरदा ने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिन किसानों ने कोरोना काल में देश की अर्थव्यवस्था को संभाला, उन्हीं को आज केंद्र सरकार ठगने का काम कर रही है.

पढ़ें-IIT रुड़की का 20वां दीक्षांत समारोह, 1889 छात्रों को मिली 'वर्चुअल' डिग्री

इस दौरान हरीश रावत ने उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में धान की खरीद पर रोक लगा दी गई है. किसानों को धान बेचने के लिए एफसीआई केंद्रों पर भेजा जा रहा है, जहां उनके धान की खरीद नहीं की जा रही. राज्य सरकार ने गन्ने के भी रेट भी अबतक तय नहीं किए हैं, जिससे किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details