देहरादून: उत्तराखंड में बीते दो दिनों तक हुई आफत की बारिश से राज्य को भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा है. प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक भारी बारिश होने की वजह से ना सिर्फ कई पुल जमींदोज हो गए हैं, बल्कि सैकड़ों सड़कें क्षतिग्रस्त भी हुईं हैं. जिसके बाद रविवार को जहां एक ओर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धरातल पर उतर कर रानीपोखरी में गिरे पुल का स्थलीय निरीक्षण किया है. वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल मंडल के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेन्द्रनगर, फकोट और चंबा के आपदाग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया.
बीते दिनों प्रदेश में हुई भारी बारिश की वजह से उपजे आपदा जैसे हालात की स्थिति में अभी कुछ खास सुधार नहीं आया है. आलम यह है कि वर्तमान समय में भी तमाम सड़कें बाधित हैं. जिन्हें लगातार खोलने की कोशिश की जा रही है. वहीं, तमाम क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां की सड़कें पूरी तरह से ना सिर्फ जलमग्न हैं बल्कि आसपास रहने वाले लोगों के घरों में भी बरसाती पानी भरा हुआ है. ऐसे में अभी फिलहाल स्थितियां सामान्य होने में थोड़ा और वक्त लगने के आसार हैं. जब तक मौसम पूरी तरह से साफ नहीं हो जाता तब तक इससे निजात पाना संभव नहीं है.
पढ़ें-मसूरी: भारी बारिश के चलते सड़क का गिरा पुश्ता, दो मकान क्षतिग्रस्त, एक घायल