उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जागेश्वर धाम में BJP सांसद की अभद्रता, हरदा ने उपवास रख जताया विरोध

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जागेश्वर धाम में पुजारी और ट्रस्ट के प्रबंधक से बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा अभद्रता करने के मामले का विरोध किया है. उन्होंने इस घटना के विरोध में आज शिव पूजन कर एक घंटे का मौन उपवास रखा. साथ ही उन्होंने इस मामले पर बीजेपी नेताओं से मांगी मांगने की मांग की.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत

By

Published : Aug 2, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 3:39 PM IST

देहरादून:जागेश्वर धाम में पुजारी और ट्रस्ट के प्रबंधक से आंवला बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप द्वारा अभद्रता करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी इस घटना से काफी आहत हैं. ऐसे में उन्होंने इस घटना के विरोध में आज शिव पूजन करके एक घंटे का मौन उपवास रखा.

हरीश रावत का कहना है कि जागेश्वर भगवान जगन्नाथ धाम का एक साक्षात ज्योतिर्लिंग है और वहां के प्रधान पुजारी और मंदिर के लिए बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है. इस तरह का व्यवहार करके बीजेपी सांसद ने अपना अहंकार उड़ेला है. बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप के इस व्यवहार ने देवभूमि को आहत किया है.

हरदा ने उपवास रख जताया विरोध.

पढ़ें- जागेश्वर धाम में BJP सांसद ने खोया आपा, मंदिर परिसर में दी गालियां

उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जागेश्वर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव की परंपरा को बंद करके अपनी छोटी सोच जाहिर कर चुकी है. अब बीजेपी के सांसद ने अमर्यादित व्यवहार करके अत्यधिक निंदनीय काम किया है. हरीश रावत ने भाजपा से इस व्यवहार के लिए सार्वजनिक रूप से क्षमा मांगने की मांग उठाई है. इसके विरोध में उन्होंने आज ओल्ड मसूरी रोड स्थित आवास पर शिव पूजन करके 1 घंटे का मौन उपवास रखा.

पढ़ें:जागेश्वर धाम में अभद्रता का मामला, बरेली के आंवला से BJP सांसद पर FIR दर्ज

उन्होंने कहा कि वहां के पुजारियों और प्रबंधकों के साथ जिस प्रकार भाजपा सांसद ने गाली-गलौज और मारपीट की है. इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व को देश के करोड़ों शिव भक्तों से माफी मांगनी होगी. जिस ज्योतिर्लिंग का जिक्र पुराणों में भी उल्लेखित है, उस महान देवस्थान का अपमान करने के लिए भाजपा को क्षमा मांगनी चाहिए. जब तक भाजपा का शीर्ष नेतृत्व अपने सांसद के कृत्यों पर माफी नहीं मांगता है, तब तक उनका 'भाजपा माफी मांगों अभियान' निरंतर जारी रहेगा.

इधर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भी घटना की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि मीडिया और सोशल मीडिया के दबाव में आकर आखिरकार पुलिस को भाजपा सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करनी पड़ी है, जिसका वो धन्यवाद अदा करते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के आंवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने जागेश्वर धाम में पुजारियों और ट्रस्ट के प्रबंधक से अभद्रता की थी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.

ये है मामलाःबरेली के आंवला संसदीय सीट से सांसद धर्मेंद्र कश्यप शनिवार को अल्मोड़ा जिले के जागेश्वर मंदिर पहुंचे. शाम को दर्शन के दौरान सांसद धर्मेंद्र कश्यप दबंगई पर उतर आए. आरोप है कि मंदिर बंद होने के समय उन्होंने परिसर में जाने की कोशिश की. प्रबंधक के मना करने पर सांसद गाली-गलौज पर उतर आए. सांसद के मंदिर के अंदर दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details