देहरादूनःउत्तराखंड में मकर संक्रांति पर्व की धूम है. राज्य के अनेक भागों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इस पावन पर्व पर देवभूमि में विशेष रूप से उत्तरायणी महोत्सव का जगह-जगह आयोजन हो रहा है, जिसमें राज्य की पारंपरिक संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है.
इसी क्रम में हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी शिरकत की. हरदा ने महोत्सव में उत्तराखंड की संस्कृति का 'कुमाऊंनी झोड़ा' विशेष रूप से गाया.