उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

VIDEO: उत्तरायणी मेले में पारंपरिक नृत्य करते दिखे हरदा, गाया कुमाऊंनी झोड़ा-चांचरी - उत्तराखंड में मकर संक्राति पर्व

हल्दूचौड़ में आयोजित उत्तरायणी महोत्सव में पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने वहां पारंपरिक नृत्य किया.

उत्तरायणी महोत्सव
उत्तरायणी महोत्सव

By

Published : Jan 14, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Jan 14, 2020, 12:13 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड में मकर संक्रांति पर्व की धूम है. राज्य के अनेक भागों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. इस पावन पर्व पर देवभूमि में विशेष रूप से उत्तरायणी महोत्सव का जगह-जगह आयोजन हो रहा है, जिसमें राज्य की पारंपरिक संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है.

उत्तरायणी महोत्सव का हरदा ने लिया आनंद.

इसी क्रम में हल्द्वानी के हल्दूचौड़ में उत्तरायणी महोत्सव का आयोजन किया गया. महोत्सव में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी शिरकत की. हरदा ने महोत्सव में उत्तराखंड की संस्कृति का 'कुमाऊंनी झोड़ा' विशेष रूप से गाया.

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में दिखी लोहड़ी की धूम, ढोल-नगाड़ों के धुन पर जमकर हुआ भांगड़ा

हरीश रावत ने इसे यादगार पल बताते हुए समर्थकों के साथ ट्विटर पर साझा किया. उत्तराखंड की राजनीति में पिछले कुछ समय से हरदा अलग-थलग चल रहे हैं. ऐसे में सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेकर हरदा ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. साथ ही उन्होंने लोहड़ी के कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.

Last Updated : Jan 14, 2020, 12:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details