देहरादून:पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत इन दिनों 'मेरा वृक्ष, मेरा धन' योजना, मडुआ बोनस योजना को समाप्त किए जाने को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस कार्यकाल में शुरू की गई योजनाओं को वर्तमान भाजपा सरकार समाप्त कर रही है.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि सत्ता परिवर्तन के साथ ही इस मिट्टी को सम्मान देने वाली मोटे अनाज की बुआई को प्रोत्साहित करने वाली मडुआ बोनस योजना को भाजपा सरकार ने समाप्त कर दिया है. भाजपा सरकार ने बहुत अघोषित तरीके से चुपके-चुपके इस योजना को दफना दिया है. उन्होंने कहा कि हमने गाय माता को सम्मान देने के लिए दुग्ध बोनस, प्रकृति और किसान को सम्मान देने के लिए वृक्ष और जल बोनस की नीति क्रियान्वित की. लेकिन मिट्टी को सम्मान मिले, उसके लिए आवश्यक है कि उसके उत्पादों को अच्छा मूल्य मिले और वह किसानों को प्रेरित करें.