देहरादून:राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस पार्टी जगह-जगह सत्याग्रह कर विरोध जता रही है. वहीं उत्तराखंड में भी राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने पर विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
कांग्रेसियों को सत्याग्रह करने से रोकने पर भड़के हरीश रावत, बोले- सत्य राहुल गांधी के साथ है, सत्य की होगी जीत - Harish Rawat attack the BJP government
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने जगह-जगह हो रहे सत्याग्रह को लेकर भाजपा सरकार को घेरने की कोशिश की. हरीश रावत ने लिखा कि सत्य की जीत होगी और राहुल गांधी के साथ सत्य है. उन्होंने कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए हैं.
हरीश रावत ने बताया सत्याग्रह विफल करने की साजिश:हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि कैसा घोर कलयुग है भाजपा के राज में ? गांधी जी की प्रतिमा के पास सत्याग्रह करने पर भी रोक, धारा 144. हरिद्वार के अंदर भेल (BHEL) स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की मूर्ति के सामने जब कांग्रेसजन सत्याग्रह करने के लिए पहुंचे और मूर्ति की सफाई आदि करने लगे तो जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सहित कांग्रेस जनों को गिरफ्तार करके पुलिस लाइन ले जाया गया. सत्याग्रह को विफल करने के लिए पार्क को चारों तरफ से पुलिस से घिरवा दिया गया. उन्होंने आगे लिखा कि मैं कांग्रेस जनों को बधाई देता हूं उन्होंने सैकड़ों की संख्या में पुलिस लाइन पहुंचकर के ही सत्याग्रह को आगे बढ़ाया. यह सत्याग्रह है, सत्यमेव जयते! सत्य की जीत होगी, सत्य राहुल गांधी के साथ है, सत्य कांग्रेस के साथ है, सत्य भारत के साथ है.
पढ़ें-राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेसियों का चढ़ा पारा, निकाला मशाल जुलूस
सरकार पर बरसे करण माहरा:बीते दिन अल्मोड़ा के रानीखेत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा कि राहुल गांधी को अयोग्य घोषित करने का मतलब लोकतंत्र को चोट पहुंचाना है. लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया जाएगा. राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करना एक सुनियोजित षड्यंत्र का हिस्सा है. ताकि सच की आवाज को दबाया जा सके. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सफलता से मोदी सरकार घबराई हुई और सदस्यता रद्द करने का निर्णय घबराहट में उठाया गया कदम है.