देहरादून: त्रिवेंद्र सरकार ने गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने वाले पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के शासनादेश को रद्द कर दिया है. साल 2016 में हरीश रावत सरकार ने यह शासनादेश जारी किया था. जिसका साधु-संत विरोध कर रहे थे. ऐसे में लगातार विरोध के चलते त्रिवेंद्र सरकार ने अब इस शासनादेश को निरस्त कर दिया है. वहीं, त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले का पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्वागत किया है, साथ ही ट्वीट करके गंगा सभा के पदाधिकारियों को इसकी बधाई भी दी है.
पढ़ें-हरकी पैड़ी पर गंगा को मिलेगा पुराना स्वरूप, 'स्कैप चैनल' शासनादेश रद्द
वहीं, त्रिवेंद्र सरकार के इस फैसले का पूर्व सीएम हरीश रावत ने स्वागत किया है. हरदा ने ट्विटर पर लिखा है कि 'अंततोगत्वा माननीय मुख्यमंत्री जी ने हमारी सरकार के गंगा संबंधी निर्णय को बदलने का आदेश कर दिया है. मैं, परम पूज्यनीय अखाड़ा परिषद व आदरणीय गंगा सभा को बहुत-बहुत बधाई देता हूं.'जय गंगा माता की'.'
बता दें कि इस शासनादेश के निरस्त होने के बाद हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर मां गंगा को फिर अपना पुराना स्वरूप मिल पाएगा. दरअसल, साल 2016 में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सरकार ने हरकी पैड़ी पर गंगा को स्कैप चैनल के रूप में बदलने का एक आदेश जारी किया था, जिसे आज मुख्यमंत्री ने निरस्त कर दिया है. हरिद्वार में हरकी पैड़ी पर गंगा को स्कैप चैनल घोषित किए जाने के लगातार हो रहे विरोध के बाद आखिरकार त्रिवेंद्र सरकार ने गंगा को स्कैप चैनल के शासनादेश को निरस्त कर दिया है. जल्द ही सरकार इसका नोटिफिकेशन भी जारी करेगी.