देहरादून: कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने उत्तराखंड में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की तुलना भगवान गणेश से की है. हरीश रावत ने स्वागत कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) कांग्रेस (Congress) के लिए भगवान गणेश सिद्ध होंगे.
मंगलवार को दिल्ली से देहरादून पहुंचे गणेश गोदियाल ने प्रदेश अध्यक्ष पर तौर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में अपना पदभार ग्रहण किया. प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय में एकत्र हुए थे. इस दौरान पार्टी के अंदर गुटबाजी देखने को मिली.
पढ़ें-गणेश गोदियाल ने संभाला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, चुनाव से पहले चुनौतियां भरमार
हरीश रावत जिंदाबाद के नारे पर प्रीतम हुए नाराज:कार्यक्रम के दौरान हरदा के समर्थकों ने हरीश रावत जिंदाबाद के नारे लगाए. इस पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने नाराजगी जाहिर की. प्रीतम सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के नारे लगाने की अपील की. लेकिन कार्यकर्ताओं ने उनकी एक नहीं सुनी. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत करवाया.
कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार से आए हरीश रावत समर्थकों ने उनके सुपुत्र आनंद रावत को कंधे पर उठा रखा था. वहीं, दूसरी तरफ प्रीतम समर्थकों ने युवा कांग्रेस नेता विनीत प्रसाद भट्ट को कंधे पर उठा लिया. इस दौरान प्रीतम और हरीश रावत समर्थकों के बीच जोरदार नारेबाजी हुई और नौबत हाथापाई तक पहुंची.