उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा ने गोदियाल की तुलना भगवान 'गणेश' से की, ताजपोशी में हरीश-प्रीतम गुट में नोकझोंक

नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के स्वागत कार्यक्रम में पार्टी के अंदर एक बार फिर गुटबाजी भी देखने को मिली. कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता हरीश रावत जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, जिस पर प्रीतम सिंह ने नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान हरीश रावत और प्रीतम गुट में जमकर नोकझोंक हुई और मारपीट की नौबत बन आई.

गोदियाल की ताजापोशी
गोदियाल की ताजापोशी

By

Published : Jul 27, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 10:30 PM IST

देहरादून: कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत (Harish Rawat) ने उत्तराखंड में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल की तुलना भगवान गणेश से की है. हरीश रावत ने स्वागत कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर गणेश गोदियाल (Ganesh Godiyal) कांग्रेस (Congress) के लिए भगवान गणेश सिद्ध होंगे.

मंगलवार को दिल्ली से देहरादून पहुंचे गणेश गोदियाल ने प्रदेश अध्यक्ष पर तौर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय देहरादून में अपना पदभार ग्रहण किया. प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के स्वागत के लिए सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय में एकत्र हुए थे. इस दौरान पार्टी के अंदर गुटबाजी देखने को मिली.

ताजपोशी में हरीश-प्रीतम गुट में नोकझोंक.

पढ़ें-गणेश गोदियाल ने संभाला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, चुनाव से पहले चुनौतियां भरमार

हरीश रावत जिंदाबाद के नारे पर प्रीतम हुए नाराज:कार्यक्रम के दौरान हरदा के समर्थकों ने हरीश रावत जिंदाबाद के नारे लगाए. इस पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने नाराजगी जाहिर की. प्रीतम सिंह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यकर्ताओं से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के नारे लगाने की अपील की. लेकिन कार्यकर्ताओं ने उनकी एक नहीं सुनी. इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर किसी तरह मामले को शांत करवाया.

कार्यक्रम में शामिल होने हरिद्वार से आए हरीश रावत समर्थकों ने उनके सुपुत्र आनंद रावत को कंधे पर उठा रखा था. वहीं, दूसरी तरफ प्रीतम समर्थकों ने युवा कांग्रेस नेता विनीत प्रसाद भट्ट को कंधे पर उठा लिया. इस दौरान प्रीतम और हरीश रावत समर्थकों के बीच जोरदार नारेबाजी हुई और नौबत हाथापाई तक पहुंची.

कांग्रेस के लिए शुभ गणेश गोदियाल: गणेश गोदियाल के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के बाद हरीश रावत ने कहा कि उन्होंने बरसों के राजनीतिक इतिहास में इतना जोश और आत्मीयता किसी नए अध्यक्ष के स्वागत के लिए नहीं देखी. गणेश गोदियाल के लिए कार्यकर्ताओं का प्यार देखने को मिल रहा है. उन्हें विश्वास है कि गणेश गोदियाल भगवान गणेश की तरह कांग्रेस के लिए शुभ होंगे.

पढ़ें-ग्रेड पे को हरदा का समर्थन, सुबोध उनियाल बोले- हरीश ने ही किया था पुलिस से विश्वासघात

चुनाव के लिए अच्छी टीम तैयार: कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि वे सोनिया और राहुल गांधी का आभार व्यक्त करना चाहते है कि उन्होंने उत्तराखंड के चुनावों को ध्यान में रखते हुए एक अच्छी टीम गठित की है. गणेश गोदियाल के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी. गणेश गोदियाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में भारी जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है.

बागियों पर किया जाएगा विचार: नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बागियों के लिए भी पार्टी के दरवाजे खोल दिए हैं. उन्होंने कहा है कि यदि किसी को लगता है कि उस समय गलती हुई थी और वो आज पार्टी में आना चाहता है तो कांग्रेस हाईकमान उस पर विचार करेंगे.

उन्होंने बताया कि जिस समय हरीश रावत की सरकार गिरी थी और विधायकों को खरीदा गया था, उस दौरान उन्हें भी खरीदने का प्रयास चल था, लेकिन वे नहीं गए. जिसका फल आज उन्हें मिला है. कांग्रेस आलाकमान ने उन पर भरोसा जताया और उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है, जिसका वह बखूबी निर्वहन करेंगे.

Last Updated : Jul 27, 2021, 10:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details