देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में हुई कैबिनेट बैठक में आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दी है. सरकार की नई आबकारी नीति में उत्तराखंड में शराब को सस्ता किया गया है, जिसको लेकर विपक्ष ने हंगामा काटा हुआ है. नई आबकारी नीति को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर भी मोर्चा खोल दिया है.
एक तरफ जहां कांग्रेस के अन्य नेता सड़कों पर उतकर नई आबकारी नीति का विरोध कर रहे हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर मोर्चा खोले हुए हैं. नई आबकारी नीति के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए हरीश रावत ने लिखा है कि उत्तराखंड सरकार की इस साल की आबकारी नीति बहुत ही दिलचस्प है. एक तरफ सरकार ने प्रयास किया है कि यूपी, पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा की शराब उत्तराखंड में न बिक सके सके. इसीलिए उत्तराखंड में शराब को सस्ती की गई है. ये अच्छी बात लगती है, लेकिन इसका दूसरा छिपा हुआ लक्ष्य ये भी है कि शराब की खपत बढ़ेगी. प्रदेश में शराब की ज्यादा बिक्री होगी तो राजस्व भी ज्यादा आयेगा.
पढ़ें-पान की दुकान से 50 करोड़ की प्रॉपर्टी के मालिक बने गामा, संपत्ति विवाद पर दून मेयर ने दी सफाई
हरीश रावत ने लिखा कि नई आबकारी नीति में शराब टेट्रा पैक में बिकेगी और कोई भी व्यक्ति 70 लीटर तक शराब अपने घर पर रख सकेगा. इसका अर्थ कि छोटे-मोटे बार या वेंडर गांव-गांव में होंगे. क्योंकि उन्हें कानून का संरक्षण होगा, उपलब्धता नजदीक होगी और शराब सस्ती होगी तो फिर शराब पीने वालों की संख्या भी बढ़ेगी. नौकरी भले ही न दे सको, मगर शराब बेचने का रोजगार तो बहुतों को मिल जाएगा और फिर गांव-गांव में टेट्रा पैक के खाली कंटेनर या पैक जो तबाही मचाएंगे, पहले एक बार गांव के हर रास्ते में प्लास्टिक की थैलियां-थैलियां दिखाई देती थीं. अब टेट्रा पैक ही दिखाई देंगे, वाह! पर्यावरण के अच्छे पर्यावरण मित्र है सरकार और उसकी पॉलिसी.
पढ़ें-केंद्र सरकार ने सितारगंज में एक्वा पार्क बनाने की मंजूरी दी, 44 करोड़ रुपए से होगा निर्माण, CM ने जताया आभार