उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Don't Lock Justice: TWITTER पर अब नहीं मिलेंगे हरीश रावत, जानें कारण - कांग्रेस की मुहिम

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने अपने ट्विटर अकाउंट का प्रोफाइल फोटो और नाम दोनों बदल दिए है. इसके बाद अब आपको ट्विटर पर हरीश रावत उनके नाम से नहीं मिलेंगे.

dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 13, 2021, 8:47 PM IST

देहरादूनःकांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने अपने ट्विटर अकाउंट का प्रोफाइल नेम और फोटो बदल दी है. हरीश रावत ने प्रोफाइल फोटो पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की फोटो लगाई है. इसके अलावा उन्होंने प्रोफाइल नेम हरीश रावत से बदलकर Don't Lock Justice (न्याय को बंद मत करो) लिख दिया है.

कांग्रेस ने चलाई मुहिमःकांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट लॉक किए जाने के विरोध में कांग्रेस ने ट्विटर पर 'मैं भी राहुल' मुहिम शुरू की है. बड़ी तादाद में कांग्रेस समर्थकों ने अपने-अपने ट्विटर हैंडल का नाम राहुल गांधी रख लिया है और प्रोफाइल में उनकी तस्वीर भी लगा ली है. इसके साथ ही 'मैं_भी_राहुल' हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे हैं, जो ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है.

राहुल गांधी ने जताई नाराजगीः राहुल गांधी ने ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए वीडियो जारी किया है. इसका टाइटल दिया है 'ट्विटर का खतरनाक खेल' राहुल ने कहा है, 'मेरा ट्विटर अकाउंट बंद कर वे राजनीतिक प्रक्रिया में दखलंदाजी कर रहे हैं. एक कंपनी हमारी राजनीति को परिभाषित करने को बिजनेस बना रही है. एक राजनीतिज्ञ के तौर पर मैं इसे पसंद नहीं करता.'

ये भी पढ़ेंः ट्विटर इंडिया ने मनीष माहेश्वरी को एमडी पद से हटाया

राहुल गांधी ने कहा कि 'यह देश के लोकतंत्र पर हमला है. यह सिर्फ राहुल गांधी पर हमला नहीं है, मेरे 19 से 20 मिलियन फॉलोअर हैं. आप उनसे मेरा ओपिनियन जानने का हक छीन रहे हैं. वे इस बात को गलत ठहरा रहे हैं कि ट्विटर एक न्यूट्रल प्लेटफॉर्म है. ये बहुत खतरनाक है. हमारे लोकतंत्र पर हमला हो रहा है. ट्विटर भेदभाव करने वाला प्लेटफॉर्म हो गया है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details