देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने देश में फैले कोरोना महामारी में इलाज करने वाले डॉक्टरों को लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि जो लोग हमारी जान बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर चल रहे हैं. हमें उनका सम्मान करना सीखना चाहिये. यदि हम सम्मान नहीं कर सकते हैं, तो चुप रहना सीखना चाहिये.
उन्होंने लिखा कि इंदौर में मेडिकल कर्मियों को दौड़ाना और उन पर पत्थर फेंकने तथा गाजियाबाद में कुछ लोगों द्वारा नर्सेज के सामने अभद्र आचरण करने व थूकने आदि के जो समाचार आ रहे हैं. वो बहुत चिंताजनक हैं, अशोभनीय हैं, निंदनीय हैं और सबको इसकी निंदा करनी चाहिये.