देहरादून:उत्तराखंड में किसकी सरकार बनेगी, यह 10 मार्च को तय होगा. लेकिन अभी प्रदेश कांग्रेस अभी से ही अपने घोषणा पत्र की पहली लाइन पर ही कंफ्यूज दिखाई देने लगी है. कुछ दिन पहले प्रीतम सिंह के गरीबों को 500 तक के गैस सिलेंडर देने का एक बयान सार्वजनिक हुआ था. वहीं अब हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) टैक्स देने वालों को लेकर उनकी घोषणा के अनुसार गैस सिलेंडर मिल पाएगा या नहीं, इस पर थोड़ा संशय दिख रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने देशभर में गरीबों को बेहतर योजनाओं का लाभ देने और सरकारी खजाने पर ज्यादा बोझ ना डालने के लिए देशवासियों से गैस सिलेंडर पर सब्सिडी छोड़ने का आह्वान किया था. इसका नतीजा यह हुआ कि देशभर से बड़ी संख्या में लोगों ने अपने गैस सिलेंडर की सब्सिडी छोड़कर सरकार पर दबाव कम करने की कोशिश की. लेकिन मोदी सरकार के इस प्रयास के उलट उत्तराखंड कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में ही एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 500 के पार न होने देने की बात कह दी है.
इसके साथ ही उत्तराखंड कांग्रेस ने ₹500 से अधिक गैस सिलेंडर की कीमत को कांग्रेस ने सब्सिडी के रूप में देने की भी घोषणा की है. अभी सरकार किस पार्टी की बनेगी यह तो 10 मार्च को ही तय होगा. लेकिन उससे पहले ही कांग्रेस के घोषणा पत्र के इस पहले बिंदु पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं. दरअसल, हाल ही में प्रीतम सिंह (Leader of Opposition Pritam Singh) ने गरीब लोगों को ही इसका लाभ देने से जुड़ा एक बयान दिया था. अब हरीश रावत का भी ताजा बयान आया है, जिसमें वह टैक्स देने वालों को इस घोषणा में शामिल किया जाएगा या नहीं इस पर कंफ्यूज दिखाई दे रहे हैं.