उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस बोली- बिपिन रावत के गांव में बने सैन्य धाम, 18 दिसंबर को राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान

शीतकालीन सत्र खत्म होने के बाद आज कांग्रेस ने प्रेस कान्फ्रेंस की. जिसमें पूर्व सीएम हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

harish-rawat-attacked-the-bjp-by-holding-a-press-conference-after-winter-session
शीतकालीन सत्र के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

By

Published : Dec 12, 2021, 4:06 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 5:36 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के खत्म होने के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें हरीश रावत ने अंतिम विधानसभा सत्र में कांग्रेस के विधायकों द्वारा सरकार को घेरने पर बधाई दी. इस दौरान कांग्रेस ने दिवंगत सीडीएस बिपिन रावत के गांव में सैन्य धाम बनाने और गैरसैंण विधानसभा भवन का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने की मांग की है.

कांग्रेस के वरिष्ट नेता हरीश रावत ने गैरसैंण विधानसभा भवन का नाम जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखने की मांग भी की. इस दौरान हरीश रावत ने कहा शीतकालीन सत्र में कांग्रेस के 9 विधायक 90 के बराबर साबित हुए. हरीश रावत ने कहा जिस तरह से कांग्रेस के विधायकों ने खनन, मंहगाई, बेरोजगारी के मुद्दे को सदन में उठाया है, वह काबिले तारीफ है. हरीश रावत ने कहा सदन में सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने ही सरकार को बेनकाब किया है.

18 दिसंबर को राज्यव्यापी आंदोलन का ऐलान

हरीश रावत ने कहा कांग्रेस की तरफ से सभी संगठनों को आश्वस्त करना चाहता हूं, कांग्रेस सत्ता में आने पर इनकी समस्याओं का समाधान करेंगे. कांग्रेस सरकार में एक कमेटी बनाएगी, जो समाधान निकालेगी. हरीश रावत ने कहा भाजपा सरकार ने बेरोजगारों, कर्मियों की आवाज को दबाने की कोशिश की है.

पढ़ें-राज्य स्थापना दिवस: 21 साल बाद भी हल नहीं हुए ज्वलंत मुद्दे, पलायन और बेरोजगारी का संकट बरकरार

इस दौरान हरीश रावत ने कहा वे प्रदेश में खनन, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर अलग-अलग दिन 18 दिसंबर से राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे. वे राज्यभर में भाजपा सरकार के खिलाफ माहौल बनाने का काम करेंगे.

पढ़ें-उत्तराखंड@21: वादों को पूरा करने में 21 साल भी पड़े कम, जनता को दिखाए गए 'हसीन' सपने

इस दौरान गणेश गोदियाल ने कहा सरकार की टैब खरीद प्रक्रिया सवालों के घेरे में है. उन्होंने कहा धामी सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. गोदियाल ने सरकार पर सहकारी विभाग में 5-5 लाख में नौकरी बांटने के आरोप लगाये हैं. साथ ही उन्होंने कहा सैन्यधाम बनाने में सरकार लापरवाही कर रही है. गणेश गोदियाल ने सैन्यधाम को बिपिन रावत के गांव में बनाने की मांग की है.

Last Updated : Dec 12, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details