देहरादून: कोरोना वायरस को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के प्रयासों को लेकर उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत पीएम मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की प्रशंसा कर चुके हैं. वहीं, अब पूरे देश में लॉकडाउन के बीच फंसे उत्तराखंड के बेट और बेटियों को लेकर हरदा ने चिंता जताई है. हरीश रावत ने ट्वीट कर त्रिवेंद्र सरकार से इनलोगों को घरवापसी के दौरान मेडिकल चेकअप कराने की बात कही है.
कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने ट्वीट किया कि माननीय मुख्यमंत्री जी से अनुरोध है कि बाहर से हमारे बेटे-बेटियां जो अपने गांव लौट रहे हैं. उनको वापस लाने के साथ साथ राज्य के जितने भी प्रवेश द्वार हैं. उन पर उनका मेडिकल चेकअप कराया जाए और वहां डेडीकेटेड हॉस्पिटल में दो तीन दिन रोका जाय. साथ ही उनको यह सलाह भी दी जाय कि वो लोग अपने गांव में भी लॉकडाउन का पालन करें.
हरदा ने ट्वीट किया कि कहीं गांव के खुले वातावरण में लोग अपने को संकट से मुक्त न मान लें. यदि गांव तक कोरोना वायरस पहुंचा तो बहुत मुश्किल हो जायेगी. इसलिये मेरे अपने भाई-बहनों से जो गाँव पहुँच रहे हैं. उनसे अनुरोध है कि वो लॉकडाउन की शर्तों के साथ बंधा हुआ समझें. किसी भी हालात में घर से बाहर आवश्यक कार्य के लिये ही निकलें, मगर सामाजिक संपर्क ना करें.