देहरादून:राज्य में कांग्रेस के नेताओं पर मुकदमे दर्ज होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेसी नेताओं और स्वतंत्र सोच वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
बता दें कि हरिद्वार के कांग्रेसी नेता मनीष कर्णवाल पर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर एक टिप्पणी करने पर केस दर्ज हुआ है. टिप्पणी को कथित रूप से अपमानजनक बताया गया है. ज्वालापुर से भाजपा विधायक सुरेश राठौड़ ने कांग्रेसी नेता मनीष कर्णवाल के खिलाफ थाने में शिकायत दी थी. जिसके बाद कांग्रेसी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.कांग्रेसियों से हरदा की अपील, BJP के शीर्ष नेताओं से जुड़े मैसेज पर न करें कमेंट - कांग्रेसी नेता मनीष कर्णवाल पर मुकदमे को लेकर पूर्व सीएम की अपील
उत्तराखंड में कांग्रेस के नेताओं पर मुकदमे दर्ज होने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के करीबी एवं पूर्व कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इसको लेकर पूर्व सीएम ने कांग्रेसी नेताओं और स्वतंत्र सोच वाले लोगों से सावधान रहने की अपील की है.
पढ़ें:देहरादून: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, कल से बनवा सकेंगे आयुष्मान गोल्डन कार्ड
इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया के माध्यम से कांग्रेस के नेताओं और स्वतंत्र सोच वाले लोगों से अपील की कि कांग्रेसजन और स्वतंत्र सोच वाले लोग सावधान रहें. अगर कोई उल्टा-पुल्टा व्यक्ति या कार्टून, कहीं कोई आकृति में कहीं दूर से भी ऐसा लगता हो कि भाजपा के किसी शीर्ष नेता से मेल खा रही है, तो उस पर कमेंट न करें. यदि आप शाकाहारी कमेंट भी करेंगे तो भाजपा मांसाहारी बनकर आप पर टूट पड़ेगी. आपको इतने मुकदमों में फांसेगी कि तुम तौबा करने लग जाओगे. अब तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए भगवान से ही प्रार्थना करनी पड़ेगी.