देहरादून: कुछ कांग्रेस नेता 2017 के विधानसभा चुनाव में हार का ठीकरा पूर्व सीएम व 2017 चुनावों में कांग्रेस का मुख्यमंत्री चेहरा रहे हरीश रावत के सिर फोड़ रहे हैं. ऐसे में हरीश रावत की दो सीटों पर हार का भी लगातार जिक्र किया जा रहा है. अब हरीश रावत ने उन नेताओं को अपने ही अंदाज में जवाब दिया है.
हरीश रावत ने सोशल मीडिया पेज पर लिखा है कि उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान 94 सार्वजनिक सभाएं की, जिसमें किच्छा में नामांकन के दिन की सार्वजनिक सभा भी शामिल है. हालांकि, वो हरिद्वार में तो कोई सार्वजनिक सभा नहीं कर पाए क्योंकि उनके मन में यह विश्वास था कि सारे राज्य में चुनाव प्रचार का दायित्व उनके ऊपर है, इसलिए किच्छा और हरिद्वार ग्रामीण का चुनाव प्रचार का दायित्व उनके सहयोगी साथी संभाल लेंगे.
पढ़ें-सरकारी स्कूल की भूमि पर दबंगों का कब्जा, मुख्यमंत्री दरबार में पहुंचा मामला
उन्होंने 2017 की हार पर कहा कि अजीब विडंबना है कि जो लोग चुनाव के दौरान अपने क्षेत्र से बाहर किसी भी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के लिए नहीं गए, वो उनसे 59 सीटों की हार का हिसाब मांग रहे हैं.