उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

UKSSSC पेपर लीक पर कांग्रेस हमलावर, बताया भाजपा में कई और हाकम बाकी - हरीश रावत और यशपाल आर्य

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा पर जुबानी हमला किया है. हरीश रावत ने कहा कि भाजपा में अभी कुछ हाकम सिंह ऐसे हैं जिन को सामने लाना होगा. क्योंकि हाकम सिंह के भी कुछ ऐसे हाकम होंगे, जिन्हें सामने लाना जरूरी है. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार यह बात कहती आ रही थी कि अगर सरकार को निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलवानी है तो इस मामले की जांच न्यायाधीश के संरक्षण में की जाएं.

Dehradun Latest News
कांग्रेस नेता हरीश रावत और यशपाल आर्य.

By

Published : Aug 23, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Aug 23, 2022, 5:41 PM IST

देहरादून: कांग्रेस यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले (UKSSSC paper leak case) की जांच सीबीआई (CBI investigating UKSSSC paper leak case) से कराने की मांग लगातार कर रही है. वहीं मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Former CM Harish Rawat) ने भाजपा पर जुबानी हमला किया है. इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने भी इस मामले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है.

भाजपा में अभी कुछ और हाकम:पेपर लीक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि भाजपा में अभी कुछ हाकम सिंह ऐसे हैं जिन को सामने लाना होगा. क्योंकि हाकम सिंह के भी कुछ ऐसे हाकम होंगे, जिन्हें सामने लाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई या फिर हाईकोर्ट के जज से जांच कराई जानी चाहिए. इसके लिए कांग्रेस पार्टी संघर्ष का रास्ता अपनाने जा रही है.

राज्य सरकार पर हरीश रावत और यशपाल आर्य हमलावर.

यशपाल आर्य हमलावर:नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने भी यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले पर सरकार जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार यह बात कहती आ रही थी कि अगर सरकार को निष्पक्ष जांच और दोषियों को सजा दिलवानी है तो इस मामले की जांच न्यायाधीश के संरक्षण में की जाएं. अन्यथा इसकी जांच सीबीआई को सौंप देनी चाहिए, ताकि सच सामने आ सकें.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामले को कांग्रेस ने बताया व्यापमं से बड़ा घोटाला, पूर्व अध्यक्ष पर कार्रवाई की मांग

यशपाल आर्य ने कहा कि एक व्यक्ति का नाम बार-बार सामने आ रहा है, जो मात्र मोहरा है. ऐसे में इसमें और कौन और लोग शामिल हैं, इसकी भी जांच होनी चाहिए. नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का कहना है कि ना सिर्फ यूकेएसएसएससी बल्कि उन संस्थाओं की भी जांच की जानी चाहिए जिनके अंतर्गत अन्य परीक्षाएं आयोजित हुई हैं, वो संस्थाएं भी जांच के दायरे में आनी चाहिए.
पढ़ें-UKSSSC पेपर लीक मामले में 22वीं गिरफ्तारी, आंसर याद कराने वाला टीचर बागेश्वर से अरेस्ट

दरअसल, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी सरकार पर हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में और भी कई हाकम होंगे, जिन्होंने पेपर लीक में अपना किरदार निभाया है. ऐसे में सरकार उनको भी सामने लाए और उन पर भी कार्रवाई करें. कांग्रेस ने इस मामले की जांच हाईकोर्ट के जज या सीबीआई से कराने की मांग उठाई है. बता दें कि यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में अब तक 22 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, हालांकि अभी रडार पर कई और लोग हैं.

Last Updated : Aug 23, 2022, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details