देहरादून: पिछले एक हफ्ते में हरीश रावत और हरक सिंह उत्तराखंड की राजनीति में हावी रहे हैं. पहले हरीश रावत का ट्वीट चर्चाओं में रहा तो फिर हरक सिंह रावत की नाराजगी ने खूब सुर्खियां बटोरीं. लेकिन अब नया सियासी तूफान इन दोनों ही नेताओं की मुलाकात की खबरों से मचा हुआ है.
देहरादून के एक होटल में हरक सिंह रावत और हरीश रावत के पहुंचने से राजनीतिक बवाल मच गया है. दरअसल चर्चाएं हैं कि इस होटल में हरीश रावत और हरक सिंह रावत के बीच करीब 15 मिनट की मुलाकात हुई है.
आपको बता दें कि देहरादून में सचिवालय के करीब इस होटल में हरक सिंह रावत पहुंचे थे और उन्होंने कुछ समय होटल के एक कमरे में गुजारा. इसी बीच थोड़ी ही देर बाद इस होटल में हरीश रावत भी पहुंच गए. ऐसे में यह स्पष्ट तो हो गया कि एक ही होटल में इन दोनों दिग्गजों ने कुछ देर समय व्यतीत किया. लेकिन इस दौरान इन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.