देहरादूनःउत्तराखंड में कांग्रेस ने चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत करने की पुरजोर कोशिशें तेज कर दी है. इस कड़ी में कांग्रेस को 'जय हिंद जय भारत' पार्टी ने अपना समर्थन पत्र दे दिया. इस तरह चुनाव में 'जय हिंद जय भारत' पार्टी कांग्रेस का समर्थन करेगी. इस समर्थन से जुड़े कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने इससे पार्टी को मजबूती मिलने की बात कही, तो पीएम पर भी योजनाओं को लेकर गलत प्रचार करने का आरोप लगाया.
देहरादून कांग्रेस भवन में कांग्रेस और 'जय हिंद जय भारत' पार्टी ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आगामी चुनाव में मिलकर लड़ने का ऐलान किया. 'जय हिंद जय भारत' पार्टी ने चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का पत्र सौंपा. दावा किया गया कि प्रदेश के देहरादून, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में इस पार्टी का अच्छा जनाधार है और इससे अब कांग्रेस को चुनाव के दौरान मजबूती मिलेगी. इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चतर सिंह कश्यप मौजूद रहे.
योजनाओं पर BJP की घेराबंदी कर रही कांग्रेस वहीं, पूर्व सीएम हरीश रावत ने पीएम मोदी की रैली में उनके द्वारा योजनाओं पर कही गई बातों पर सवाल खड़े किए. हरीश रावत ने कहा कि ऑल वेदर रोड नाम की कोई योजना नहीं है, जिस योजना की बात भाजपा कर रही है, वह कांग्रेस सरकार की है. कांग्रेस ने कहा कि भाजपा लोगों को भ्रमित कर रही है जबकि योजनाओं के नाम पर कोई भी काम सरकार की तरफ से नहीं किया गया.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आंगनबाड़ी वर्कर्स का होगा ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा, CM ने की घोषणा
इस दौरान आगामी विधानसभा सत्र पर बोलते हुए हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस के विधायक एक तरफ भाजपा को सदन में घेरने का काम करेंगे तो वह खुद और प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल गैरसैंण में जाकर भाजपा के दावों को जानने की कोशिश करेंगे और सरकार का दर्शन विरोधी रवैए पर भी विरोध करेंगे. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि वे और गणेश गोदियाल गैरसैंण में उपवास करेंगे. बता दें कि आगामी 9 व 10 दिसंबर को देहरादून में शीतकालीन सत्र होने जा रहा है.