उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर हरीश रावत बोले- 100-100 करोड़ रुपए में बिके शिंदे गुट के विधायक - महाराष्ट्र में बीजेपी की नई सरकार

महाराष्ट्र में शिवसेना के गठबंधन वाली महाविकास अघाड़ी सरकार गिरने के बाद बीजेपी ने शिवसेना के बागी शिंदे गुट के साथ मिलकर सरकार बना ली है. एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. वहीं, महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम में हरीश रावत ने कहा कि एकनाथ शिंदे गुट के विधायक 100-100 करोड़ रुपए में बिके हैं.

Harish Rawat allegation
Harish Rawat allegation

By

Published : Jun 30, 2022, 7:54 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 8:07 PM IST

देहरादून: लंबे सियासी घटनाक्रम के बाद आखिरकार महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन वाली महाविकास अघाड़ी की सरकार गिर गई और बीजेपी सरकार बनाने में कामयाब हो गई. बीजेपी ने शिवसेना के बागी विधायकों के साथ मिलकर सरकार बनाई. महाराष्ट्र के इसी सियासी घटनाक्रम पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम हरीश रावत का भी बयान आया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि शिंदे गुट के विधायक 100-100 करोड़ रुपए में बिके हैं.

कांग्रेस के हाथों से एक-एक सभी राज्य छीनते जा रहे हैं. शिवसेना में शिंदे की बागवत का भुगतान कांग्रेस को भी भुगतना पड़ा है. शिवसेना और एनसीपी के साथ सत्ता में बैठी कांग्रेस को अब विपक्ष में बैठाना पड़ेगा. शिवसेना के बागी एकनाथ शिंदे बीजेपी के समर्थन से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बन गए.

महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रम पर हरीश रावत की प्रतिक्रिया.
पढ़ें- महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का शपथ ग्रहण समारोह

वहीं, इस पर हरीश रावत का कहना है कि राजनीतिक रूप से यह सुनने को मिल रहा है कि शिंदे गुट के हर एक विधायकों को 100 करोड़ में खरीदा गया है. हालांकि, इसकी पुष्टि तो बीजेपी ही कर सकती है, लेकिन जिनके पास सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जैसे 3 इंजीनियर हो, उनके खिलाफ विरोध वाली सरकार कैसे बच पाएगी?

उन्होंने कहा कि बालासाहेब की आत्मा शिव सैनिकों को शिंदे जैसे लोगों के बहकावे में नहीं आने की सौगंध जरूर दिलवाएगी. उन्होंने कहा कि वह उद्धव ठाकरे को बधाई देते हैं कि इतना कुछ होने के बावजूद भी वे लगातार खड़े रहे.

Last Updated : Jun 30, 2022, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details