देहरादून: समय-समय पर विभिन्न मुद्दों पर उत्तराखंड सरकार को नसीहत देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस बार महंगाई के मुद्दे पर सरकार को घेरा है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'सरकार चलाने वाला कोई व्यक्ति, क्या आवश्यक वस्तुओं के दामों में जिस तरीके से आग लगती जा रही है, उसको भी देख रहा है? केवल गेहूं और चावल से पेट नहीं भरता है. चावल और आटे के साथ-साथ बहुत सारी और चीजों की भी जरूरी होती है'.
हरदा ने आगे लिखा कि 'पेट भरने के लिए और उन चीजों के दामों में जिस तरीके की वृद्धि हो रही है, छोटी-छोटी चीजें आवश्यकता की जो लोगों की रसोई के आवश्यक वस्तु में सम्मिलित हो गई हैं उनके दाम कितने तेजी से बढ़ रहे हैं. यदि ऐसी ही स्थिति रही तो अच्छे खासे लोगों के लिए अपना घर-परिवार चलाना, अपने बच्चों के लिए रोटी-कपड़े का इंतजाम करना असंभव हो जाएगा'.