डोईवाला: बीजेपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल के निजी सचिव हरीश गड़िया की आज डोईवाला में शादी हुई. हरीश गड़िया के विवाह समारोह में यूपी और उत्तराखंड के कई वीवीआईपी शामिल हुए. शादी समारोह में यूपी के राज्य मंत्री अशोक कटारिया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत के अलावा कई वीवीआईपी ने शिरकत की. सीएम धामी ने वर-वधु को सुखी दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया.
बता दें कि ऋषिकेश रोड स्थित आशीर्वाद वाटिका में BJP संगठन मंत्री के निजी सचिव की शादी हुई. इस शादी समारोह में सीएण पुष्कर सिंह धामी सहित कई वीवीआईपी मेहमानों ने शिरकत की. वहीं, सीएम ने इस शादी समारोह की तस्वीरें अपने ट्विटर पर शेयर किया है. साथ ही लिखा है कि आज डोईवाला में, उत्तर प्रदेश के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल के सहयोगी हरीश गड़िया के विवाह समारोह में शामिल हुआ. इस अवसर पर सुनील बंसल और यूपी के राज्य मंत्री अशोक कटारिया भी मेरे साथ उपस्थित थे.