देहरादून: उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चनुाव-2022 से पहले बीजेपी-कांग्रेस दोनों पार्टियां एक-दूसरे में सेंध लगाने में जुटी हैं. इसी के बीच धारचूला विधायक हरीश धामी के कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वॉइन करने की खूब चर्चाएं चल रहीं थीं. लेकिन, हरीश धामी ने बयान जारी करते हुए चर्चाओं पर विराम लगा दिया है.
हरीश धामी ने कहा कि 'यह मेरी पार्टी (कांग्रेस) के कुछ लोगों द्वारा मुझे बदनाम करने की साजिश है. मैं हमेशा राहुल गांधी और हरीश रावत के प्रति वफादार रहूंगा. जिस दिन मैं कांग्रेस छोड़ूंगा, मैं निर्दलीय उम्मीदवार बनूंगा.