उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नंबर प्लेट या नेम प्लेट? बेटे ने किया ऐसा काम, पुलिस ने काटा चालान, पापा भी हुए हैरान

उत्तराखंड पुलिस को ट्विटर हैंडल पर शिकायत मिली थी कि एक कार मालिक ने अपनी कार की नंबर प्लेट फैंसी स्टाइल से छपवाई है. ऐसे में यातायात पुलिस ने तुरंत इसका संज्ञान लिया और कार स्वामी को यातायात ऑफिस बुलाकर उसका चालान किया और तुरंत कार की नंबर प्लेट भी बदलवाई.

traffic police action in dehradun
नबंर प्लेट पर पापा लिखाना पड़ा महंगा

By

Published : Jul 13, 2022, 5:41 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड पुलिस ने ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. ताजा मामला देहरादून का है. जहां कार नंबर प्लेट की शिकायत मिलने पर पुलिस ने ना सिर्फ वाहन मालिक का चालान किया. बल्कि, उसे ट्रैफिक ऑफिस बुलाकर हाथोहाथ नंबर प्लेट भी बदलवाई.

दरअसल, उत्तराखंड पुलिस को ट्विटर हैंडल पर शिकायत मिली थी कि एक कार मालिक ने अपनी कार की नंबर प्लेट फैंसी स्टाइल से छपवाई है. ऐसे में यातायात पुलिस ने तुरंत इसका संज्ञान लिया और कार स्वामी को यातायात ऑफिस बुलाकर उसका चालान किया और तुरंत कार की नंबर प्लेट भी बदलवाई. वहीं, ट्विटर पर इस कार्रवाई का पोस्ट भी उत्तराखंड पुलिस ने अपने हैंडल पर बड़े ही रोचक तरीके से किया है.

पढ़ें-उत्तराखंड के 5 जिलों में येलो अलर्ट, कहीं सड़कें बंद तो कहीं हुआ भूस्खलन

वहीं, उत्तराखंड पुलिस की इस पोस्ट पर लोगों की खूब प्रतिक्रिया भी मिल रही है. यूजर प्रकाश बहुगुणा इस पोस्ट पर कमेंट करते हैं कि @uttarakhandcops जे बात हुई ना, बस टाइम पर सुन लिया करो एक्शन ले लिया करो, मिल जुल के बढ़िया व्यवस्था होगी हमारे राज्य की. सम्मान दिया जाएगा और लिया भी जाएगा. वहीं, अभिनव शर्मा कमेंट करते हैं कि शानदार hats off @uttarakhandcops आपको शिकायत के अलावा इस तरह का अभियान भी चलाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details