देहरादून:बीते वर्षों की तुलना में इस बारविश्व के सबसे बड़े आस्था के प्रतीक धार्मिक महोत्सव कुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था अधिक हाईटेक पुलिसिंग संसाधनों के जरिए बनाई जा रही है. धर्मनगरी हरिद्वार में आयोजित हो रहे कुंभ मेले के आयोजन में सुरक्षा व्यवस्था मेंकिसी तरह कीचूक न रह जाए, इसको लेकर एडवांस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व्यवस्था को पहले से अधिक पुख्ता किया जा रहा है. इसी के मद्देनजर जहां मेला क्षेत्र सहित हरिद्वार के महत्वपूर्ण स्थानों पर 300 से 350 सीसीटीवी कैमरों का जाल तैयार किया जा रहा है तो वहीं, इन हाईटेक कैमरों की निगरानी इस बार ऑनलाइन भी की जा सकेगी. हालांकि, हरिद्वार में ही सीसीटीवी सर्विलांस की मॉनिटरिंग 24 घंटे की जाएगी.
हरिद्वार के मुख्य आवागमन वाले छोटे बड़े सभी स्थानों से लेकर अधिकांश अभी स्नान घाटों की मॉनिटरिंग भी लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस डिवाइस की नजर में रहेगी ताकि किसी भी तरह राष्ट्रविरोधी हरकत के अलावा अराजक तत्वों सहित आतंकी गतिविधि पर पैनी नजर बनाए जा सके.
एडवांस इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस उपकरणों से स्मार्ट एक्टिव पुलिस को मिलेगा बढ़ावा
महाकुंभ मेले की सुरक्षा व्यवस्था उच्च स्तर में करने के दृष्टिगत इस बार हाईटेक इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस अपग्रेड करने के साथ ही ऐसे तकनीकी उपकरणों और संसाधनों का सहारा लिया जाएगा, जो चप्पे-चप्पे पर वीडियो और ऑडियो को डिवाइस में कैद कर स्मार्ट-एक्टिव पुलिसिंग करने में मदद करेगी. लेटेस्ट सीसीटीवी जो दूर तक वीडियो को कैद कर सकें, वायरलेस सेट, ऑडियो आईपी, अंडर ग्राउंड सर्विलांस टेबल, क्राउड मॉनिटरिंग सर्विलांस सिस्टम जैसे तमाम अत्याधुनिक उपकरणों और संसाधनों से इस बार महाकुंभ आयोजन की सुरक्षा स्मार्ट व मॉडल पुलिस की तर्ज पर होगी.
ऋषिकेश नगरी भी इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस हो रही अपडेट