देहरादून: बीते मंगलवार ईटीवी भारत ने 7 साल की मासूम खुशी की खबर को प्रकाशित किया था. जिसमें हमने दिखाया था कि कोरोना काल में किस तरह से खुशी अपनी जिंदगी में जद्दोजहद कर रही है. मुश्किल हालातों में परिवार का भरण-पोषण के दो वक्त की रोटी के इंतजाम के लिए सड़कों पर दुकान लगाने वाली खुशी की मदद के लिए अब हरिद्वार के एक होटल संचालक उदित गर्ग मदद के लिए आगे आये हैं.
हरिद्वार के होटल संचालक उदित गर्ग ने ईटीवी भारत के माध्यम से खुशी की मदद की है. उन्होंने फौरी तौर पर खुशी को 11 हजार रुपये की सहायता दी है. इसके साथ ही उन्होंने भविष्य में हर संभव मदद करने की बात भी कही है. पैसे मिलने के बाद खुशी की मां ने उदित का धन्यवाद दिया है.
पढ़ें-कोरोना ने छीनी 'खुशियां', सड़क पर सब्जी बेचने को मजबूर 7 साल की बच्ची
खुशी की मां ने कहा कि इन पैसों से उनकी न सिर्फ काफी हद तक मदद होगी, बल्कि अब इससे वह अपने बेटे का इलाज भी करा सकेंगी. उन्होंने बताया सब्जियां तो बिक रही हैं, लेकिन आम दिनों जितनी इनकम नहीं हो पा रही है. इसके कारण घर खर्च में परेशानियां हो रही हैं.