उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला पंचायत अध्यक्ष पद की अधिसूचना जारी, 16 दिसंबर को होगा मतदान - Haridwar district panchayat

बता दें कि हरिद्वार में जिला पंचायत की दुकानों में आवंटन में गड़बड़ी के आरोप लगे थे. आरोप की पुष्टि होने के बाद शासन ने बर्खास्त कर दिया था. जिसके बाद शासन राज्य निर्वाचन आयोग ने सीट भरने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था.

haridwar district panchayat election
जिला पंचायत अध्यक्ष पद की अधिसूचना जारी

By

Published : Dec 10, 2019, 7:35 PM IST

Updated : Dec 10, 2019, 8:19 PM IST

देहरादून:जिले में खाली चल रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर उपचुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी कर दी है. जारी किये गए गए अधिसूचना के अनुसार 16 दिसंबर को मतदान और फिर मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे. चुनाव के मद्देनजर हरिद्वार जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है.


बता दें कि हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष पर हरिद्वार में जिला पंचायत की दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी आरोप लगे थे. जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद शासन ने बर्खास्त कर दिया था.मामले में पंचायत अध्यक्ष ने कोर्ट का भी शरण लिया था. वही, कोर्ट से राहत न मिलने और खाली चल रहे हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट भरने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने शासन को प्रस्तावित उपचुनाव कार्यक्रम भेजा था. जिसके बाद शासन से मंजूरी मिलते ही राज्य निर्वाचन आयोग ने हरिद्वार जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है.

जिला पंचायत अध्यक्ष पद की अधिसूचना जारी

ये रहेगा उपचुनाव कार्यक्रम

  • 12 दिसंबर को 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे.
  • 12 दिसंबर को 3:30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी.
  • 13 दिसंबर को 10 बजे से 2 बजे तक नाम वापसी की तिथि रखी गयी है.
  • 16 दिसंबर को 9 बजे से 2 बजे तक मतदान होगा.
  • 16 दिसंबर को 3 बजे से मतगणना होगी.
Last Updated : Dec 10, 2019, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details