देहरादूनःहरिद्वार पंचायत चुनाव से पहले भाजपा लगातार हरिद्वार में विपक्षी दलों के नेताओं को अपनी पार्टी की सदस्यता दिलवा रही है. इसी कड़ी में बुधवार को कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली. हरिद्वार में होने वाले पंचायत चुनाव से पहले भाजपा ने बसपा में बड़ी सेंधमारी (Shock to BSP before Haridwar Panchayat elections) की है. हरिद्वार बसपा जिलाध्यक्ष रविंद्र पनियाला ने बसपा का दामन छोड़ भाजपा का दामन (Ravindra Paniala joins BJP) थाम लिया है. रविंद्र पनियाला जिले के कद्दावर गुर्जर नेता भी हैं.
पंचायत चुनाव से पहले BSP को झटका, जिलाध्यक्ष रविंद्र पनियाला सैकड़ों समर्थकों के साथ BJP में शामिल
हरिद्वार के बसपा जिलाध्यक्ष रविंद्र पनियाला भाजपा में शामिल (BSP District President Ravindra Paniala joins BJP) हो गए हैं. उनके साथ उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सीएम धामी और सांसद निशंक ने इन लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई.
रविंद्र पनियाला के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सीएम पुष्कर सिंह धामी और पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल ने लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई है. इस दौरान भाजपा में शामिल रविंद्र पनियाला व अन्य लोगों ने कहा कि वह और अधिक ऊर्जा के साथ भाजपा को मजबूत करने का काम करेंगे.
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि दोनों नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. आने वाले समय में कुछ और नेता भी भाजपा का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, इन दोनों नेताओं के संगठन में आने से पार्टी को और अधिक बल मिलेगा. साथ ही कहा कि इन दोनों नेताओं से उम्मीद है कि यह अपनी पूरी शक्ति और ताकत के साथ पार्टी को और आगे बढ़ाने का काम करेंगे.