उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: ये 'जंग' जीत जाएंगे, सावधानी ही है कोरोना से बचाव - Corona virus in Uttarakhand

हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को 4 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है, इसके साथ ही छात्रावास को भी खाली कराया जा रहा है.

Corona Virus
सावधानी ही कोरोना का बचाव

By

Published : Mar 19, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Mar 19, 2020, 8:06 PM IST

उत्तराखंड: दुनिया के कई देशों में इन दिनों जानलेवा कोरोना वायरस से दहशत का माहौल है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए एहतियात बरते जा रहे हैं. हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में अब श्रद्धालु 31 मार्च तक भाग नहीं ले सकेंगे. वहीं, हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को 4 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही छात्रावास को भी खाली कराया जा रहा है. गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति रूप किशोर शास्त्री के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी का रूप लेता जा रहा है. भारत सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के बाद गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को बंद करने का फैसला लिया गया है.

देहरादून के आरटीओ ऑफिस में कोरोना वायरस के चलते सिर्फ महत्वपूर्ण कार्य ही किए जाएंगे. एआरटीओ (प्रवर्तन) अरविंद पांडे के मुताबिक कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर परिवहन विभाग के दफ्तरों में 31 मार्च तक जरूरी काम ही किए जाएंगे. जिसके तहत केवल वे आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जिनका समय पर निस्तारण जरूरी है.

सावधानी ही है कोरोना से बचाव

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना का 'कोहराम', उठाना पड़ सकता है आर्थिक नुकसान

वहीं, हल्द्वानी में मेडिकल लॉकडाउन की अफवाहों के बीच लोग सब्जी बाजारों की तरफ दौड़ पड़े. इस दौरान लोगों ने मंडी से सब्जी और राशन की जमकर खरीदारी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि देश में मेडिकल लॉकडाउन की स्थिति आ सकती है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है. लोगों के सब्जियों और राशन के स्टॉक करने के चलते खुदरा मार्केट में दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. देहरादून की निरंजनपुर मंडी में लोग सब्जी और राशन खरीदने के लिए उमड़ पड़े हैं. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को मंडी में प्रवेश दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:कोरोना वायरस: मुख्य सचिव ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, अधिकारियों को एहतियात बरतने के दिए निर्देश

रुद्रपुर नगर निगम ने कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर नगर निगम परिसर में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है. नगर निगम अधिकारियों द्वारा अपील की गई है कि किसी भी समस्या को लेकर नगर निगम आने की बजाय हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें, नगर निगम की टीम शिकायतों का तत्काल निस्तारण करेगी. रामनगर में उपजिलाधिकारी ने बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया. वहीं रामनगर संयुक्त चिकित्सालय में क्षेत्रीय विधायक बिना मास्क के दिखें.

ये भी पढ़ें:'पहाड़ों की रानी' में कोरोना का 'राक्षस', 5 छात्रों में मिले कोरोना के संदिग्ध लक्षण

उत्तराखंड क्रांति दल के नेताओं ने देहरादून में डिप्टी सीएमओ को ज्ञापन सौंपते हुए दून अस्पताल में बनाए गए कोरोना आइसोलेशन वॉर्ड को शहर से बाहर शिफ्ट करने का अनुरोध किया है. मसूरी जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर जारी अलर्ट पर सर्तक नजर नहीं आ रहा है. मसूरी में देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी आ रहे हैं. लेकिन, जिला प्रशासन के पास इन सैलानियों का कोई डेटा नहीं है जिससे पर्यटकों पर नजर रखा जा सके. रुड़की रेलवे स्टेशन पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. रेलवे स्टेशन पर साफ-सफाई के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. इस दौरान रेलवे की एक टीम यात्रियों को जागरूक और सहज रहने की अपील कर रही है.

Last Updated : Mar 19, 2020, 8:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details