उत्तराखंड: दुनिया के कई देशों में इन दिनों जानलेवा कोरोना वायरस से दहशत का माहौल है. उत्तराखंड में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए एहतियात बरते जा रहे हैं. हरिद्वार की विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में अब श्रद्धालु 31 मार्च तक भाग नहीं ले सकेंगे. वहीं, हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को 4 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही छात्रावास को भी खाली कराया जा रहा है. गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलपति रूप किशोर शास्त्री के मुताबिक कोरोना वायरस महामारी का रूप लेता जा रहा है. भारत सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के बाद गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय को बंद करने का फैसला लिया गया है.
देहरादून के आरटीओ ऑफिस में कोरोना वायरस के चलते सिर्फ महत्वपूर्ण कार्य ही किए जाएंगे. एआरटीओ (प्रवर्तन) अरविंद पांडे के मुताबिक कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के मद्देनजर परिवहन विभाग के दफ्तरों में 31 मार्च तक जरूरी काम ही किए जाएंगे. जिसके तहत केवल वे आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जिनका समय पर निस्तारण जरूरी है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में कोरोना का 'कोहराम', उठाना पड़ सकता है आर्थिक नुकसान
वहीं, हल्द्वानी में मेडिकल लॉकडाउन की अफवाहों के बीच लोग सब्जी बाजारों की तरफ दौड़ पड़े. इस दौरान लोगों ने मंडी से सब्जी और राशन की जमकर खरीदारी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि देश में मेडिकल लॉकडाउन की स्थिति आ सकती है. ऐसी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की जा रही है. लोगों के सब्जियों और राशन के स्टॉक करने के चलते खुदरा मार्केट में दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है. देहरादून की निरंजनपुर मंडी में लोग सब्जी और राशन खरीदने के लिए उमड़ पड़े हैं. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही लोगों को मंडी में प्रवेश दिया जा रहा है.