देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत आज नेशनल हाइवे की दुर्दशा पर लाइव रिपोर्टिंग करते हुए रिपोर्टर की भूमिका में नजर आए. हरदा मुरादाबाद-बुआखाल नेशनल हाइवे 309 से स्वतंत्रता सेनानी के गांव जा रहे थे. इस दौरान नेशनल हाइवे की दुर्दशा को देखते हुए हरीश रावत ने ग्राउंड रिपोर्टिंग कर त्रिवेंद्र सरकार के दावों को हकीकत का आइना दिखाया.
हरदा ने कई किलोमीटर पैदल चलकर नेशनल हाइवे की दुर्दशा को कैमरे में कैद किया. साथ ही सड़क की बदहाली को दिखाते हुए सरकार के खोखले दावों की पोल खोलकर रख दी. हरीश रावत ने अपनी रिपोर्टिंग का वीडियो ट्विटर अकाउंट पर डाला है. जिसमें हरदा एक रिपोर्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से हरीश रावत नेशनल हाइवे की बदहाली की रिपोर्टिंग कर रहे हैं. वीडियो में हरीश रावत कह रहे हैं कि यह मुरादाबाद बुआखाल नेशनल हाइवे 309 का वो हिस्सा है, जिससे मैं स्वत्रंतता सेनानियों के गांव जा रहा हूं. मैं यहां लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर आ रहा हूं और आगे भी मैं चलते जा रहा हूं. इस सड़क के हालात को देखिए तो आपको पता लग जाएगा कि भाजपा के शासन में नेशनल हाइवे की क्या स्थिति है और जब नेशनल हाइवे की यह स्थिति है तो जो सामान्य सड़क या स्टेट हाइवे के हालात क्या होंगे?