उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नेशनल हाइवे की दुर्दशा पर हरदा की 'ग्राउंड रिपोर्टिंग', त्रिवेंद्र सरकार के दावों की खोली पोल

पूर्व सीएम हरीश रावत ने नेशनल हाइवे 309 की दुर्दशा को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड किया है और हाइवे की बदहाल स्थिति को लेकर राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा. वीडियो में हरीश रावत एक रिपोर्टर की भूमिका निभाते नजर आए.

dehradun
हरदा की 'ग्राउंड रिपोर्टिंग'

By

Published : Feb 25, 2020, 10:51 PM IST

Updated : Feb 25, 2020, 10:58 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत आज नेशनल हाइवे की दुर्दशा पर लाइव रिपोर्टिंग करते हुए रिपोर्टर की भूमिका में नजर आए. हरदा मुरादाबाद-बुआखाल नेशनल हाइवे 309 से स्वतंत्रता सेनानी के गांव जा रहे थे. इस दौरान नेशनल हाइवे की दुर्दशा को देखते हुए हरीश रावत ने ग्राउंड रिपोर्टिंग कर त्रिवेंद्र सरकार के दावों को हकीकत का आइना दिखाया.

हरदा ने कई किलोमीटर पैदल चलकर नेशनल हाइवे की दुर्दशा को कैमरे में कैद किया. साथ ही सड़क की बदहाली को दिखाते हुए सरकार के खोखले दावों की पोल खोलकर रख दी. हरीश रावत ने अपनी रिपोर्टिंग का वीडियो ट्विटर अकाउंट पर डाला है. जिसमें हरदा एक रिपोर्टर की भूमिका में नजर आ रहे हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से हरीश रावत नेशनल हाइवे की बदहाली की रिपोर्टिंग कर रहे हैं. वीडियो में हरीश रावत कह रहे हैं कि यह मुरादाबाद बुआखाल नेशनल हाइवे 309 का वो हिस्सा है, जिससे मैं स्वत्रंतता सेनानियों के गांव जा रहा हूं. मैं यहां लगभग डेढ़ किलोमीटर पैदल चलकर आ रहा हूं और आगे भी मैं चलते जा रहा हूं. इस सड़क के हालात को देखिए तो आपको पता लग जाएगा कि भाजपा के शासन में नेशनल हाइवे की क्या स्थिति है और जब नेशनल हाइवे की यह स्थिति है तो जो सामान्य सड़क या स्टेट हाइवे के हालात क्या होंगे?

ये भी पढ़े:पुराने ट्रंचिंग ग्राउंड के पास बनेगा प्रदेश का पहला डिजिटल सैन्य धाम, नगर निगम ने फाइनल की जमीन

हरीश रावत कहते हैं कि मुझे इस सड़क पर कोई ऐसा पेचिंग का काम नहीं दिखा, जिसे संतोषजनक कहा जा सके. इसलिए मैं आपको चलकर दिखा रहा हूं कि क्या स्थिति है. सभी जगह यही हाल है. मैं लगातार चलकर दिखा रहा हूं ताकि राज्य सरकार और नेशनल हाइवे ऑथरिटी के लोग समझे और तत्काल कुछ सुधार के लिए कदम उठाए.

हरदा ने कहा कि मुरादाबाद बुआखाल, उधम सिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा और पौड़ी जनपद को जोड़ने वाली महत्वकांक्षी नेशनल हाइवे 309 की आज ये हालत हो गई है कि गड्ढ़े में नेशनल हाइवे है या नेशनल हाइवे में गड्ढ़े हैं ये पहचानना बड़ा मुश्किल हो रहा है. नेशनल हाइवे 309 की हालत काफी चिंताजनक है और लगभग सारी नेशनल हाइवे की यही स्थिति है. मैं उम्मीद करता हूं कि इस मामले में त्रिवेंद्र सिंह रावत संज्ञान लें.

Last Updated : Feb 25, 2020, 10:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details