उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिल्ली चुनाव पर सीएम के बयान पर हरदा का पलटवार, बोले मोदी बड़े मियां तो केजरीवाल छोटे मियां - Former Chief Minister Harish Rawat News

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के दो दिग्गज नेता मुंह जुबानी आमने-सामने की लड़ाई लड़ रहे हैं.

Assembly Election News
आमने-सामने की लड़ाई

By

Published : Feb 4, 2020, 5:35 AM IST

देहरादून: विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली में राजनीतिक घमासान जारी है. जिसका सीधा असर अब उत्तराखंड की राजनीति में भी देखने को मिल रहा है. यहां प्रदेश के दो दिग्गज नेता चुनावी मसले पर एक दूसरे को घेरने में लगे हैं. जी हां प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जहां कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर हरीश रावत को घेर रहे हैं, तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के जरिये सीएम पर पलटवार कर रहे हैं.

बोले मोदी बड़े मियां तो केजरीवाल छोटे मियां-हरदा.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार को लेकर उत्तराखंड में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आमने-सामने हैं. गौरतलब है कि हाल ही में त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करके लौटे हैं. वहीं देहरादून पहुंचते ही सीएम ने हरीश रावत और पूरी कांग्रेस को ही आड़े हाथ लिया है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि उत्तराखंड में कांग्रेस के नेताओं को प्रदेश की गुटबाजी से समय मिले तभी तो वो दिल्ली जाकर प्रचार कर सकेंगे.

सीएम के बाद हरकत में आए हरीश रावत ने दिल्ली चुनाव पर बोलते हुए न केवल भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व पर हमला बोला बल्कि इस बहाने अरविंद केजरीवाल पर भी बयानी तीर छोड़े हैं. हरीश रावत का कहना है कि दिल्ली दो जुमले बाजों के बीच में फस कर रह गई है. एक तरफ नरेंद्र मोदी बड़े मियां तो दूसरी तरफ अरविंद केजरीवाल छोटे मियां हैं, जो 5 सालों से एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार: लूट का खुलासा, पीड़ित ने पुलिस टीम को दिया 21 हजार रुपये का इनाम

लेकिन कांग्रेस ने दिल्ली में अपने कार्यकाल के दौरान किए विकास कार्यों की उपल्बधियां गिनाकर दिल्ली वासियों से कांग्रेस को वोट करने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details