उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड स्थापना दिवसः मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने पैतृक गांव से दी शुभकामनाएं, गिनाईं उपलब्धियां - हरक सिंह रावत पैतृक गांव गैहड़

वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत अपने पूरे परिवार के साथ श्रीनगर स्थित अपने गांव गैहड़ में इगास (बूढ़ी दीपावली) का त्योहार मनाया. साथ ही अपने गांव से ही उन्होंने राज्यवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है.

harak singh rawat

By

Published : Nov 9, 2019, 6:17 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड गठन के आज 19 साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन यानि 9 नवंबर 2000 को उत्तराखंड पृथक राज्य बना था. राज्य स्थापना के दिवस के मौके पर सूबे के वन मंत्री हरक सिंह रावत ने अपने पैतृक गांव गैहड़ से राज्यवासियों को शुभकामनाएं दी है. साथ ही कहा कि इन 19 सालों में राज्य ने विकास की ओर कदम बढ़ाया है.

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने राज्य स्थापना दिवस की दी शुभकामनाएं.

बता दें कि, वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत अपने पूरे परिवार के साथ श्रीनगर स्थित अपने गांव गैहड़ में इगास मनाने पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने इगास (बूढ़ी दीपावली) का त्योहार मनाया. साथ ही राज्य स्थापना दिवस भी अपने ही गांव में मना रहे हैं. अपने गांव से ही उन्होंने राज्यवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी है.

ये भी पढे़ंःउत्तराखंड स्थापना दिवसः पलायन का दीमक पहाड़ को कर रहा वीरान, 4400 गांव पूरी तरह से खाली

मंत्री हरक सिंह रावत का कहना कि राज्य ने इन 19 सालों में विकास की ओर कदम बढ़ाया है. राज्य लगातार पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. साथ ही बीजेपी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार राज्य में विकास को रफ्तार दे रही है. दूरदराज गांवों में सड़कें, बिजली आदि पहुंचाने का काम किया है. प्रदेश में टूरिज्म को बढ़ावा मिला है और ऊर्जा के क्षेत्र में भी सरकार ने कदम बढ़ाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details