उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रमिकों के हित में बीजेपी सरकार, सभी को आत्मनिर्भर बनाने का किया जा रहा प्रयासः हरक सिंह रावत

श्रमिकों के हित में बीजेपी सरकार, सभी को आत्मनिर्भर बनाने का किया जा रहा प्रयासः हरक सिंह रावत

श्रम मंत्री हरक सिंह रावत

By

Published : Feb 4, 2019, 11:43 PM IST

देहरादूनः भवन और सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के कौशल विकास कार्यक्रम के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त श्रमिकों को प्रमाण पत्र और रजिस्टर्ड श्रमिकों को सिलाई मशीन के साथ प्रोत्साहन राशि वितरित की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार युवाओं, श्रमिकों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है.


उत्तराखंड श्रम विभाग के अधीन भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड और राष्ट्रीय उद्यमिता व लघु व्यवसाय संस्थान के द्वारा आयोजित कौशल विकास कार्यक्रम का समापन हो गया. सोमवार को राजधानी में स्थित एक वेडिंग प्वाइंट पर कौशल विकास प्रशिक्षण के समापन समारोह आयोजित की गई. इस दौरान श्रम मंत्री हरक सिंह ने श्रमिकों की विधवाओं, श्रमिकों को बेटी की शादी के लिए और नवजात शिशुओं के लिए करीब 50 चेक और 400 सिलाई मशीन वितरित किया. साथ ही कार्यक्रम में कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत प्रशिक्षण प्राप्त श्रमिकों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी बांटे.

harak singh rawat


श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि केंद्र के पेश बजट में लेबर क्लास के लोगों का विशेष ध्यान रखा गया है. प्रदेश सरकार भी श्रमिकों के साथ हर समय खड़ी है. श्रम मंत्री ने कहा कि जिन श्रमिकों ने अपनों को खोया है, उन्हें सरकार हर संभव सहायता दे रही है. प्रदेश में ढाई लाख श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया है, अब इसे बढ़ाकर पांच लाख किया जाएगा. उन्होंने कहा कि श्रम विभाग विधवाओं और अनाथों के साथ खड़ा है. साथ ही कहा कि श्रमिकों के लिए श्रम विभाग कई स्कीमें लाने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details