देहरादूनःकर्मकार कल्याण बोर्ड पर नेताओं की आपसी खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में हरक सिंह रावत ने एक बार फिर कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के बहाने त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे गुरु-चेला का मामला बताया है.
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हमलावर रुख अपनाने वाले हरक सिंह रावत ने एक बार फिर उनके खिलाफ बयानबाजी की है. हरक सिंह रावत ने कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शमशेर सिंह मेरे खिलाफ नहीं, अपने गुरु त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही कहा कि उन्हें ताज्जुब है कि जिस व्यक्ति ने शमशेर सिंह सत्याल को अध्यक्ष बनाया, वो उन्हीं के खिलाफ सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे हैं.