उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अपने 'गुरु' त्रिवेंद्र के खिलाफ CBI जांच की मांग कर रहे सत्याल: हरक - कर्मकार बोर्ड सीबीआई जांच

श्रम मंत्री हरक सिंह रावत ने कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के बहाने एक बार फिर से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि चेला अपने गुरु के खिलाफ सीबीआई की जांच की मांग कर रहा है.

harak singh rawat
हरक सिंह रावत

By

Published : Jun 23, 2021, 9:15 PM IST

Updated : Jun 23, 2021, 9:22 PM IST

देहरादूनःकर्मकार कल्याण बोर्ड पर नेताओं की आपसी खींचतान खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस मामले में हरक सिंह रावत ने एक बार फिर कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के बहाने त्रिवेंद्र सिंह रावत पर निशाना साधा है. उन्होंने इसे गुरु-चेला का मामला बताया है.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर हमलावर रुख अपनाने वाले हरक सिंह रावत ने एक बार फिर उनके खिलाफ बयानबाजी की है. हरक सिंह रावत ने कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि शमशेर सिंह मेरे खिलाफ नहीं, अपने गुरु त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. साथ ही कहा कि उन्हें ताज्जुब है कि जिस व्यक्ति ने शमशेर सिंह सत्याल को अध्यक्ष बनाया, वो उन्हीं के खिलाफ सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रहे हैं.

हरक सिंह का पलटवार.

ये भी पढ़ेंःहरक और सत्याल पर बोले मदन कौशिक, सीएम को करनी चाहिए मध्यस्थता

बता दें कि शमशेर सिंह सत्याल ने बोर्ड में हुए कार्यों की सीबीआई जांच कराने की मांग की थी. सत्याल बोर्ड में हुए गड़बड़ी के लिए हरक सिंह रावत को जिम्मेदार बताते रहे हैं. उधर, हरक सिंह रावत का कहना है कि बोर्ड में हुए मेडिकल कॉलेज बनाने के फैसले को खुद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री रहते हुए अनुमोदन दिया था. लिहाजा, फिर इस मामले में सीबीआई जांच होती है तो वह त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ होगी.

Last Updated : Jun 23, 2021, 9:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details