उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कर्मकार बोर्ड विवाद में जंग तेज, हरक बोले- शमशेर को हटाओ नहीं तो मंत्री बनाओ - Workers Welfare Board President

हरक सिंह रावत और कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के बीच की लड़ाई नेतृत्व परिवर्तन के बाद भी जारी है. हरक सिंह रावत ने सीएम से शमशेर को हटाने को लेकर बात की है.

Uttarakhand Workers Welfare Board
Uttarakhand Workers Welfare Board

By

Published : Jul 25, 2021, 5:55 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड कर्मकार कल्याण बोर्ड में अध्यक्ष पद पर शमशेर सिंह सत्याल को हटाने से जुड़ी लड़ाई अभी शांत नहीं हुई है. कर्मकार बोर्ड के अध्यक्ष पद से शमशेर सिंह सत्याल की छुट्टी न होता देख हरक सिंह रालत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से श्रम मंत्रालय से हटाए जाने की मांग की है.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल के बीच की लड़ाई नेतृत्व परिवर्तन के बाद भी जारी है. शमशेर सिंह सत्याल त्रिवेंद्र सिंह रावत के खास हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री पद से त्रिवेंद्र सिंह की छुट्टी होने के बाद सत्याल के हटने की बात की कही जा रही थी, लेकिन एक लंबे समय बाद भी शमशेर सिंह सत्याल नहीं हटाए गए. जिसके बाद अब हरक सिंह रावत ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है.

हरक सिंह ने श्रम मंत्रालय छोड़ने को लेकर मुख्यमंत्री से की बात.

हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर खुद शमशेर सिंह सत्याल को पद से हटाने की मांग कर दी है. हरक सिंह रावत ने मुख्यमंत्री को दो टूक कहा कि अगर शमशेर सिंह सत्याल इतने ही काबिल है, तो उन्हें श्रम विभाग का मंत्री बना दिया जाए. उनसे इस मंत्रालय को वापस ले लिया जाए.

पढे़ं- ग्रेड-पे पर बोले परिजन, 'कोरोना में सबसे आगे, 4600 के लिए पुलिस मुंह ताकें'

हरक सिंह रावत के इस बयान के बाद शमशेर सिंह सत्याल को नहीं हटाए जाने को लेकर नाराजगी जगजाहिर हो गई है. साथ ही यह भी साफ हो गया है कि वह शमशेर सिंह सत्याल को नहीं हटाए जाने को लेकर बेहद नाराज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details