देहरादून:उत्तराखंड सरकार रोजगार को लेकर केंद्र से बड़े बजट की उम्मीद कर रही है लेकिन कौशल विकास सेंटर्स पर बेहतर सुविधाएं न होने के सवाल पर सेवायोजन मंत्री हरक सिंह रावत ने इसके लिए युवाओं को जिम्मेदार ठहराया है. मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि राज्य में कौशल विकास के क्षेत्र में सुविधाओं को विकसित किया गया है. लेकिन अब युवाओं की ही इसमें दिलचस्पी नहीं दिख रही है. ऐसे में युवाओं को भी इसमें दिलचस्पी दिखानी होगी. तभी कौशल विकास सेंटर्स के तहत योजनाएं कारगर साबित होंगी.
रोजगार को लेकर ईटीवी भारत से बात करते हुए हरक सिंह ने कहा कि अब विभाग मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार कर रहा है. जिससे कंपनियों द्वारा रोजगार देने को लेकर सभी बिंदुओं पर निगरानी रखी जायेगी, ताकि युवाओं को बेहतर मौके मिल सके. इस दौरान हरक सिंह ने आगामी बजट पर भी सकारात्मक रुख दिखाते हुए केंद्र से बड़ा बजट मिलने की उम्मीद जताई.