उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू, लॉकडाउन की जरूरत: हरक सिंह रावत - Pauri and Rudraprayag Minister in-charge Harak Singh Rawat

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. रोजोना 5 हजार से ज्यादा कोरोना केस मिल रहे हैं. ऐसे में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने ईटीवी भारत से कहा है कि प्रदेश में सख्त लॉकडाउन की जरूरत है.

Demand for lockdown in Uttarakhand
Demand for lockdown in Uttarakhand

By

Published : May 4, 2021, 6:36 PM IST

Updated : May 4, 2021, 6:59 PM IST

देहरादून: पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने ईटीवी भारत से कहा है कि प्रदेश में कोरोना लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन की जरूरत है.

उत्तराखंड में बेकाबू हो रहा कोरोना- हरक

बता दें, सरकार ने सभी कैबिनेट मंत्रियों को जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. तो वहीं, कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले का कॉविड प्रभारी मंत्री बनाया गया है. ईटीवी भारत से हरक सिंह रावत ने कहा कि अभी शहरों में हालात बेकाबू होते जा रहे हैं, तो वहीं, अगर कोविड रफ्तार ऐसे ही रही तो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में भी आने वाले समय में बद से बदतर हो सकते हैं.

हरक सिंह रावत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग टेस्टिंग को लेकर लापरवाही कर रहे हैं. हालांकि, सरकार द्वारा सभी मानकों को ध्यान में रखते हुए टेस्टिंग का काम किया जा रहा है. व्यवस्थाओं को लगातार अपग्रेड करने की कोशिश की जा रही है, कई गुना रफ्तार से फैल रहे कोरोनावायरस को रोकना इस वक्त सबसे बड़ी चुनौती बना हुई है. जिसके चलते प्रतिदिन हजारों कोविड केस सामने आ रहे हैं. अब मौत का आंकड़ा भी सैकड़ों में पहुंच चुका है.

पढ़ें- CM ने किया हरिद्वार बेस हॉस्पिटल का उद्घाटन, पतंजलि और राज्य सरकार मिलकर करेगी संचालित

बेकाबू होते कोरोना वायरस को देखते हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने सख्त लॉकडाउन की बात कही है. उन्होंने कहा है कि साल 2020 में सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाया गया था. लेकिन इस बार लोग खुद इस बात को कह रहे हैं कि लॉकडाउन क्यों नहीं लगाया जा रहा है? यानि इस बार लोग खुद आगे आकर लॉकडाउन की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर अगले दो से चार दिनों में हालात नियंत्रण में नहीं आते हैं, तो सख्त लॉकडाउन की जरूरत पड़ेगी. जिसको लेकर वह मुख्यमंत्री से बात करेंगे.

Last Updated : May 4, 2021, 6:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details