मसूरी: उत्तराखंड को बने ही भले दो दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुका हो, लेकिन किसी भी मंत्री और विधायकों ने प्रदेश का भला नहीं किया. ऐसा हम नहीं, बल्कि वन मंत्री हरक सिंह रावत खुद कह रहे हैं. उन्होंने कहा जिन्होंने इस राज्य के लिए संघर्ष किया और बलिदान दिया. उनकी आत्मा जरूर देख रही होगी कि हमारे संकल्प को इन नालायकों ने पूरा नहीं किया, जिसमें मैं भी शामिल हूं.
बता दें कि मसूरी में उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति द्वारा नगर पालिका परिषद के सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भी शामिल हुए. इस, दौरान उन्होंने कहा कि आज शहीदों की आत्मांए रो रही होंगी. आज वो भी सोच रहे होंगे कि हमने इन नालायकों और बेवकूफों के हाथ में उत्तराखंड को सौंप दिया है. इसलिए मैं आपसे कहना चाहता हूं कि हमारी जिम्मेदारी है कि अगर हम सही मायनों में उत्तराखंड के हितैषी और प्रेमी हैं तो उन आत्माओं को रोने से रोकें. मैंने भी हंसा धनाई के सपने को पूरा नहीं कर पाया.