उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP छोड़ने के सवाल पर बोले हरक- 'जिंदगी की गारंटी नहीं तो पार्टी की कैसे होगी?' - उत्तराखंड न्यूज

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के इशारों से लगता है कि वे कभी भी बीजेपी का दामन छोड़ सकते हैं. मंगलवार को उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मिलने से बाद जो बात कही उससे तो यही लग रहा है. हरक ने इशारे-इशारे में कह दिया है कि जब जीवन की गारंटी नहीं तो पार्टी की कैसे हो सकती है.

Harak Singh Rawat
Harak Singh Rawat

By

Published : Oct 26, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 7:58 PM IST

देहरादून: बीजेपी भले ही कहती रहे कि संगठन और सरकार में सब कुछ सही चल रहा है, लेकिन कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के बयानों से ऐसा नहीं लगता. हरक सिंह के एक बयान से साफ हो गया है कि उनका पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत से मनमुटाव चल रहा है. उन्होंने इशारे-इशारे में कह दिया है कि जब जीवन की गारंटी नहीं तो पार्टी की कैसे हो सकती है.

दरअसल, मंगलवार (26 अक्टूबर) को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के आवास पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की उनसे लंबी चर्चा हुई है. मदन कौशिक से मिलने के बाद जब हरक सिंह बाहर आए और उनसे हरीश रावत से नजदीकियों को लेकर सवाल किया गया. जब पूछा गया कि दोनों रावतों के बीच आजकल काफी बातचीत हो रही है और हाल ही में एक समस्या को लेकर हरीश रावत ने उन्हें फोन भी किया था.

हरक सिंह रावत ने इशारों-इशारों में बीजेपी छोड़ने की बात कही.

पढ़ें-हरक की तल्खी के बावजूद BJP क्यों है नरम, मदन के घर बुलाने के क्या हैं सिसायी मायने

इस पर हरक सिंह रावत ने कहा कि ये तो बढ़िया बात है कि दो रावतों में बातचीत हो रही है. वो खुद चाहते हैं कि सब रावतों में अच्छी बातचीत रहे. धन सिंह रावत से तो अच्छी बातचीत होती ही है. वो चाहते हैं कि त्रिवेंद्र और तीरथ सिंह रावत से भी उनकी अच्छी बात होती रहे. उन्होंने ये भी कहा कि अगर त्रिवेंद्र सिंह रावत उन्हें फोन करें तो वो उनसे भी बात करेंगे. हालांकि, अभी उनको त्रिवेंद्र का फोन आया नहीं है.

वहीं, जब उनके कांग्रेस में जाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो अभी कहीं नहीं जा रहे हैं. हालांकि, जब ये पूछा गया कि उनके बयानों से ऐसा लगता नहीं कि वो बीजेपी में ज्यादा दिन नहीं रहने वाले हैं. इस पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि फिलहाल वो बीजेपी में ही हैं हालांकि भविष्य की कोई गारंटी नहीं होती.

पढ़ें-15 दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा चाहते हैं CM धामी, खटीमा में किया निरीक्षण, ठेले से खरीदी मूंगफली

Last Updated : Oct 26, 2021, 7:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details