देहरादून: बीजेपी संगठन और धामी सरकार अपने रुठे हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मनाने में कामयाब हो गई है. सरकार ने कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की मांग को मानते हुए कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए जारी करने का फैसला लिया है. ये जानकारी बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने दी है.
कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को मानने के लिए कल से ही बीजेपी संगठन और धामी सरकार तमाम कोशिश कर रही थी, लेकिन कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत मंत्री पद से इस्तीफा देने पर अड़े हुए थे. हालांकि शनिवार शाम तक हरक सिंह रावत के तेवर नरम पड़ गए थे. शनिवार को हरक सिंह रावत सीएम आवास पहुंचे, जहां उनकी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ से साथ बैठक हुई. बैठक में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नाराजगी को दूर किया गया.
पढ़ें-इन्हें हरिद्वार में आबकारी अधिकारी बनाना चाहते हैं यतीश्वरानंद, मंत्री का पत्र हुआ वायरल
बैठक के बाद सीएम आवास से बाहर आए बीजेपी विधायक उमेश शर्मा काऊ ने बताया कि हरक सिंह रावत की जिन मुद्दों पर नाराजगी थी, उसे दूर कर दिया गया है. जनता के लिए उनकी जो मांगे थी, उस पर सरकार काम कर रही है. कोटद्वार मेडिकल कॉलेज के लिए 25 करोड़ रुपए जारी करने का फैसला लिया है. हरक सिंह रावत अपना कार्यकाल पूरा करेंगे. सारे मुद्दे सुलझ गए है. अब किसी को कोई नाराजगी नहीं है.