देहरादूनः उत्तराखंड वन विभाग के सहायक वन संरक्षक कोमल सिंह से जुड़ी अबतक कई जांच हो चुकी हैं. लेकिन इस बार वन संरक्षक कोमल सिंह बुरी तरह फंस चुके हैं. दरअसल एक तरफ उपनिदेशक रहने के दौरान गोविंद पशु विहार में खरीदे उपकरणों की अनियमितता की जांच जारी है. दूसरी तरफ हाल ही में उनके खिलाफ मिली शिकायतों पर वन मंत्री ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.
वन विभाग में अपनी विभिन्न तैनातियों के दौरान कई जांचों का सामना कर चुके सहायक वन संरक्षक कोमल सिंह फिर कुछ नई जांचों में फंसते नजर आ रहे हैं. गोविंद पशु विहार में पिछले समय में हुई उपकरणों की खरीद पर जांच जारी है. इसमें यहां के उपनिदेशक की तरफ से उपकरण स्टॉक में नहीं होने की शिकायत की गई है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने उच्चस्तरीय जांच करने के भी आदेश दे दिए हैं. विभाग के ही एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को यह जांच सौंपी गई है.