उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विभागीय जांच में फंसे ACF कोमल सिंह, मंत्री हरक ने दिए उच्चस्तरीय जांच के आदेश - गोविंद पशु विहार

वन मंत्री हरक सिंह रावत ने वन विभाग के सहायक वन संरक्षक कोमल सिंह के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

Dehradun
देहरादून

By

Published : Aug 11, 2021, 7:43 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 8:08 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड वन विभाग के सहायक वन संरक्षक कोमल सिंह से जुड़ी अबतक कई जांच हो चुकी हैं. लेकिन इस बार वन संरक्षक कोमल सिंह बुरी तरह फंस चुके हैं. दरअसल एक तरफ उपनिदेशक रहने के दौरान गोविंद पशु विहार में खरीदे उपकरणों की अनियमितता की जांच जारी है. दूसरी तरफ हाल ही में उनके खिलाफ मिली शिकायतों पर वन मंत्री ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं.

वन विभाग में अपनी विभिन्न तैनातियों के दौरान कई जांचों का सामना कर चुके सहायक वन संरक्षक कोमल सिंह फिर कुछ नई जांचों में फंसते नजर आ रहे हैं. गोविंद पशु विहार में पिछले समय में हुई उपकरणों की खरीद पर जांच जारी है. इसमें यहां के उपनिदेशक की तरफ से उपकरण स्टॉक में नहीं होने की शिकायत की गई है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायत पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने उच्चस्तरीय जांच करने के भी आदेश दे दिए हैं. विभाग के ही एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को यह जांच सौंपी गई है.

विभागीय जांच में फंसे वनसंरक्षक कोमल सिंह

ये भी पढ़ेंः कुमाऊं में एम्स के लिए CM ने गृहमंत्री शाह से की बात, टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन का भी आग्रह

बता दें कि यह जांच एक तरफ सहायक वन संरक्षक कोमल सिंह के खराब व्यवहार को लेकर होगी. दूसरी तरफ गोविंद पशु विहार में हुए टेंडर के दौरान अनियमितता की शिकायत पर भी वरिष्ठ अधिकारी जांच करेंगे. वन मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि कोमल सिंह को लेकर कई शिकायतें पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत और मुझे दी गई थीं. इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि इस पर उच्च अधिकारी से जांच कराई जाए. हालांकि वह कहते हैं कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि इन शिकायतों में कितनी सत्यता है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details