देहरादून:धामी सरकार में हैवीवेट मंत्रालय मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली पहुंचे गए हैं. वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं. हालांकि, इस बार वो किसी नाराजगी के चलते नहीं बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर उनका धन्यवाद अदा करने पहुंचे. हरक ने बढ़िया तरीके से विवाद सुलझाने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद अदा किया.
हरक सिंह रावत वही हैं, जो 2 दिनों पहले तक पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनाए जाने के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे, अब वो धामी के संकटमोचक बन गए हैं. दरअसल, उत्तराखंड की राजनीति में सबसे गुस्सैल और तख्तापलट करने वाले राजनेता अगर कोई हैं तो वो हरक सिंह रावत हैं. शायद यही कारण है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद धामी ने सबसे पहले डिनर डिप्लोमेसी की टेबल पर उन्हें ही इनवाइट किया.
तीरथ को रिप्लेस कर मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में हरक सिंह रावत को वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा ऊर्जा विभाग मिला है. मुख्यमंत्री के साथ भोजन के बाद और विभागों के बंटवारे के बाद हरक सिंह रावत बेहद अब बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. वो न केवल धामी की तारीफ कर रहे हैं बल्कि अब उनके संकटमोचक बनकर दिल्ली की दौड़ भी कर रहे हैं.