उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

डिनर डिप्लोमेसी आई काम, धामी के 'संकटमोचक' बन शाह से मिले हरक, कहा धन्यवाद - उत्तराखंड में डिनर डिप्लोमेसी

धामी सरकार में विभाग बंटने के बाद हरक सिंह रावत इतने खुश हैं कि उन्होंने सीधे दिल्ली दौड़ लगा दी है. इस दौरान वो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं. उनका नितिन गडकरी से मुलाकात का कार्यक्रम भी है.

हरक सिंह रावत
हरक सिंह रावत

By

Published : Jul 6, 2021, 11:00 PM IST

Updated : Jul 7, 2021, 11:26 AM IST

देहरादून:धामी सरकार में हैवीवेट मंत्रालय मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत दिल्ली पहुंचे गए हैं. वो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं. हालांकि, इस बार वो किसी नाराजगी के चलते नहीं बल्कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर उनका धन्यवाद अदा करने पहुंचे. हरक ने बढ़िया तरीके से विवाद सुलझाने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का धन्यवाद अदा किया.

हरक सिंह रावत वही हैं, जो 2 दिनों पहले तक पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनाए जाने के खिलाफ अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे, अब वो धामी के संकटमोचक बन गए हैं. दरअसल, उत्तराखंड की राजनीति में सबसे गुस्सैल और तख्तापलट करने वाले राजनेता अगर कोई हैं तो वो हरक सिंह रावत हैं. शायद यही कारण है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद धामी ने सबसे पहले डिनर डिप्लोमेसी की टेबल पर उन्हें ही इनवाइट किया.

तीरथ को रिप्लेस कर मुख्यमंत्री बने पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट में हरक सिंह रावत को वन, पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन, श्रम, कौशल विकास एवं सेवायोजन, आयुष एवं आयुष शिक्षा तथा ऊर्जा विभाग मिला है. मुख्यमंत्री के साथ भोजन के बाद और विभागों के बंटवारे के बाद हरक सिंह रावत बेहद अब बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. वो न केवल धामी की तारीफ कर रहे हैं बल्कि अब उनके संकटमोचक बनकर दिल्ली की दौड़ भी कर रहे हैं.

दरअसल, पिछली तीरथ और त्रिवेंद्र रावत सरकार में हरक सिंह रावत अपने विभागों से इतने खुश नहीं रहे हैं. वो समय-समय पर अपनी नाराजगी व्यक्त करने आलाकमान के पास पहुंच जाया करते थे. हालांकि, त्रिवेंद्र के पद से हटने के बाद हरक खुश तो थे, लेकिन हमेशा खुद को सीएम की रेस में देखने वाले हरक को तीरथ कैबिनेट में भी मनमाफिक विभाग नहीं मिले थे.

पढ़ें-विभागों का बंटवारा: CM ने अपने पास रखे 15 विभाग, धन सिंह को स्वास्थ्य, हरक को ऊर्जा

अब धामी सरकार में हरक सिंह रावत विभाग बंटने के बाद इतने खुश हुए कि वह सीधे देहरादून से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. बीजेपी आलाकमान ने जिस कुशलता से मंत्रियों के असंतोष को दूर किया उसकी हरक ने तारीफ की.

विभाग मिलने के बाद ईटीवी भारत से बात करते हुए हरक ने कहा कि सीएम पुष्कर धामी ने वरिष्ठता का ख्याल रखते हुए विभाग बंटवारे में अच्छा काम किया है. सरकार और पार्टी ने उन्हें सम्मान दिया है. हरक का कहना है कि अब उन्हें कोई नाराजगी नहीं है. इसके साथ ही हरक सिंह रावत नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर सकते हैं, जिसके लिए उन्होंने समय मांगा है.

Last Updated : Jul 7, 2021, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details