देहरादून:प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगातार व्यवस्थाओं को अपग्रेड किया जा रहा है. मंगलवार को हरिद्वार में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बेस अस्पताल का उद्घाटन किया. वहीं, सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा है कि यह समय अस्पताल के उद्घाटन कर श्रेय लेने का नहीं है, बल्कि जल्द से जल्द लोगों तक मदद पहुंचाने का है.
बेस अस्पताल के उद्घाटन पर हरक सिंह रावत. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि इस वक्त हमारे आस-पास लोग मर रहे हैं. जो व्यक्ति उद्घाटन करते हुए श्रेय लेने की होड़ में लगा है, वह बिल्कुल भी इंसानियत का पक्षधर नहीं है. हरक सिंह रावत का कहना है कि ना तो यह वक्त राजनीति करने का है और ना ही किसी भी काम का श्रेय लेने का है.
हरक सिंह रावत ने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि उनके द्वारा पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिले के भ्रमण के दौरान ना तो पुलिस की सलामी ली गई और उनके द्वारा की गई किसी भी मदद के लिए कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया. वो किसी भी जगह जा रहे हैं तो स्वागत समारोह से बच रहे हैं. अभी हमारा मकसद केवल लोगों को मदद पहुंचाने का होना चाहिए.
पढ़ें- CM ने किया हरिद्वार बेस हॉस्पिटल का उद्घाटन, पतंजलि और राज्य सरकार मिलकर करेगी संचालित
हरक सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने 10 आईसीयू बेड का अस्पताल कोटद्वार में स्थापित किया. लेकिन कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया. जल्द से जल्द सेवाएं शुरु करने के निर्देश दिये गए. उन्होंने कहा कि अगर वह लोकार्पण और उद्घाटन की सोचेंगे तो ऐसा हो सकता है कि उतने समय में कोई अपनी जान गवां दे. अगर समय रहते मदद दे दी गई तो जिंदगियां बचाई भी जा सकती हैं.