उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी की रूठों को मनाने की कवायद या कुछ और, क्या हैं Dinner के मायने? - Newly appointed Chief Minister Pushkar Singh Dhami

नवनियुक्त मुख्यमंत्री धामी द्वारा हरक सिंह रावत को रात्रिभोज का न्योता उनकी नाराजगी को साधने की कोशिश से जोड़कर देखा जा सकता है. हालांकि, हरक सिंह रावत का यह बगावती तेवर पहली बार देखने को नहीं मिला है, पहले भी वे ऐसे तेवर दिखा चुके हैं.

Uttarakhand News
नवनियुक्त मुख्यमंत्री धामी व हरक सिंह रावत

By

Published : Jul 6, 2021, 7:21 AM IST

Updated : Jul 6, 2021, 9:11 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में सीएम की कुर्सी से तीरथ सिंह रावत के इस्तीफे के और पुष्कर सिंह धामी के नाम की घोषणा के बाद से बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी की खबरें तैर रही थी. वहीं, बीते दिन कैबिनेट मंत्री हरक सिंह को नवनियुक्त मुख्यमंत्री धामी ने डिनर के लिए आमंत्रित किया. आखिर इसके क्या मायने हैं. पढ़िए पूरी खबर...

बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री के हाथों में सत्ता की कमान सौंपी है. जिसके बाद से चर्चाएं आम है कि हरक सिंह रावत, सतपाल महाराज, बिशन सिंह चुफाल, धन सिंह रावत और यशपाल आर्य आलाकमान के इस फैसले से नाराज हैं.

हालांकि, रविवार को मान-मनौव्वल के बाद सभी नेता नवनियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे थे. इतना ही नहीं रस्म अदायगी के तौर पर सभी नाराज नेताओं ने धामी के मंत्रिमंडल की शपथ भी ली.

पढ़ें-4 महीने में बदले तीन CM, बोले भगत- हम 10 मुख्यमंत्री बनाएं या एक, इससे जनता को क्या मतलब

वैसे उत्तराखंड की राजनीति में उठापठक कोई नई नहीं है. कांग्रेस की हरीश रावत सरकार में हुए दल बदल को कौन भूल सकता है. जब हरक सिंह रावत के नेतृत्व में सभी कद्दावर नेताओं ने हरीश रावत की सरकार गिरा दी थी.

लिहाजा, नवनियुक्त सीएम धामी जानते हैं कि अगर उन्हें प्रदेश में सरकार चलानी है तो सभी को साथ लेकर चलना होगा. हरक सिंह रावत की नाराजगी उन्हें कभी भी भारी पड़ सकती है. क्योंकि, बीजेपी आलाकमान के जूनियर के हाथों में कमान सौंपने के फैसले को सभी सीनियर हजम नहीं कर पा रहे हैं.

पढ़ें-सुखबीर सिंह संधू बने उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, CM धामी से की मुलाकात

बहरहाल, बीजेपी नवनियुक्त मुख्यमंत्री धामी द्वारा हरक सिंह रावत को रात्रिभोज का न्योता उनकी नाराजगी को साधने की कोशिश से जोड़कर देखा जा सकता है. हालांकि, डिनर के बाद हरक सिंह रावत के तेवर वैसे ही नजर आ रहे थे. उनकी बॉडी लैंग्वेज बता रही थी कि अभी भी प्रदेश बीजेपी में 'All Is Well' नहीं है.

Last Updated : Jul 6, 2021, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details