देहरादून: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री के छोटे से खेत में आज बेमौसमी सब्जियों की भरमार है. सरकारी बंगले की छोटी जमीन पर सरकार के कद्दावर मंत्री हरक सिंह रावत जमकर पसीना बहा रहे हैं. हाथ में कुदाल लेकर खेत में गुड़ाई करते मंत्री जी का ये अंदाज जहां सबसे जुदा है, वहीं अपने इस अंदाज से मंत्री हरक सिंह रावत कोरोना काल के इस दौर में युवाओं को जमीन से जुड़ने की भी प्रेरणा दे रहें हैं.
कद्दावर मंत्री खेतों में बहा रहा पसीना राजनीति के साथ कैबिनेट मंत्री में किसानी के भी है गुण
हाथ में कुदाल लेकर गुड़ाई करते हरक सिंह रावत के अंदाज को देखकर हैरानी होना लाजिमी है. बड़ी बात ये है कि ये तस्वीरें किसी कार्यक्रम के दौरान नहीं खिंचाई गई हैं, बल्कि जहां मंत्री जी हाथ में कुदाल लेकर किसानी कर रहे हैं वो उनके सरकारी बंगले की छोटी सी जमीन पर तैयार की गई क्यारियां हैं. जहां वे राजनीति से वक्त मिलने पर अपना समय गुजारते हैं.
गुड़ाई करते हरक सिंह रावत पढ़ें-EXCLUSIVE: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार और दर्जनों भक्त कोरोना पॉजिटिव
दरअसल, हरक सिंह रावत ने सरकारी आवास की छोटी सी जमीन पर खेती कर न केवल मौसमी बल्कि बेमौसमी सब्जियों को भी उगाया है. हरक सिंह रावत यहां रोज सुबह पसीना बहाते हैं. कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत इस खेत से ही न केवल अपने घर को ऑर्गेनिक सब्जियों की पूर्ति करते हैं बल्कि स्टाफ भी अक्सर यहां से सब्जियां लेता है.
हरक सिंह रावत ने खेत में उगाये आम पढ़ें-मृतकों का भी हो रहा कोरोना टेस्ट, तब जाकर परिजनों को सौंपे जा रहे शव
इससे पहले कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पौड़ी स्थित अपने गांव में भी खेतों को आबाद कर चुके हैं. गांव में हरक सिंह रावत ने खेती से 4 लोगों को रोजगार भी दिया है.
पढ़ें-EXCLUSIVE: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सहित पूरा परिवार और दर्जनों भक्त कोरोना पॉजिटिव
कोरोना काल का एक ऐसा समय जब प्रवासी बड़ी संख्या में उत्तराखंड लौट रहे हैं, उनके सामने रोजगार और खाने पीने का संकट है. ऐसे दौर में हरक सिंह रावत जमीन से जुड़कर खेती किसानी का बड़ा संदेश दे रहे हैं. मौजूदा बेरोजगारी के हालातों में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा हैं. हरक सिंह रावत कहते हैं कि कृषि सेक्टर युवाओं के लिए एक बेहतर मौका है. युवाओं को इस मौके का लाभ उठाना चाहिए. हरक सिंह रावत कहते हैं कि जब वह खेतों में पसीना बहा कर सब्जियां उगाकर इनकम कर सकते हैं तो युवाओं को ऐसा करने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए.
हरक सिंह रावत सरकारी बंगले की छोटी सी जमीन पर कर रहे खेती बता दें उत्तराखंड में दो लाख से ज्यादा लोग वापस लौट चुके हैं. ऐसे में निश्चित रूप से आने वाले समय में युवाओं के सामने बेरोजगारी का संकट एक बड़ी समस्या है. पहाड़ों में खाली पड़े खेत आने वाले दिनों में रोजगार का बड़ा जरिया बन सकती है. जिसका बड़ा संदेश हरक सिंह रावत अपने छोटे से खेत से दे रहे हैं.