देहरादून: वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत को अब निमोनिया की भी शिकायत बताई जा रही है. गुरुवार देर रात हरक सिंह रावत दून मेडिकल कॉलेज के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हुए. जहां डॉक्टरों की निगरानी में हरक सिंह रावत का इलाज किया जा रहा है. बीते दिनों कोरोना से ठीक होने के बाद हरक सिंह रावत होम क्वारंटाइन थे. कुछ दिनों से उन्हें स्वास्थ्य संबंधी कुछ दिक्कतें महसूस हो रही थी. जिसके बाद उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं, सीएम हाउस में मौजूद सूत्रों के मुताबिक हरक सिंह रावत को दिल्ली मेदांता अस्पताल ले जाने पर विचार किया जा रहा है. इसके लिए मंत्री हरक सिंह रावत के परिजनों ने बकायदा मुख्यमंत्री कार्यालय से एयर एंबुलेंस की उपलब्धता को लेकर भी जानकारी ली गई है. हालांकि फिलहाल दून अस्पताल में भर्ती हरक सिंह रावत की हालत स्थिर बताई जा रही है.