देहरादून: उत्तराखंड में भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड से हरक सिंह रावत की छुट्टी करने के बाद अब उनके करीबियों को भी बोर्ड से हटा दिया गया है. इसके साथ ही नए बोर्ड का भी गठन कर लिया गया है. इस नए बोर्ड का कार्यकाल 3 साल का होगा. फिलहाल हरक सिंह रावत की करीबी दमयंती रावत बोर्ड सचिव बनी रहेंगी.
पढ़ें-शिफन कोर्ट की जनता के संघर्ष की जीत, पालिका बोर्ड ने किया पास किया जमीन का प्रस्ताव
बता दें कि बोर्ड के अध्यक्ष पद पर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आसीन थे, लेकिन बोर्ड में तमाम अनियमितताओं के आरोपों के बीच उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. खास बात यह है कि अब हरक सिंह रावत के बोर्ड में नामित सदस्यों को भी उनकी जिम्मेदारियों से हटाया गया है. दरअसल, भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड को अब पूरी तरह से भंग कर दिया गया है. इसमें नए सदस्यों को जगह दी जाएगी. इस नए बोर्ड का कार्यकाल 3 साल का होगा. फिलहाल हरक सिंह रावत की करीबी दमयंती रावत सचिव बनी रहेंगी.
पढ़ें-उत्तराखंड में मौसम ने बदली करवट, केदारनाथ धाम में हुई सीजन की पहली बर्फबारी
हरक सिंह रावत के अध्यक्ष पद से हटने और उनके करीबियों को भी बोर्ड से हटाए जाने के बाद अब अंदरूनी खींचतान की संभावना है. हालांकि, हरक सिंह रावत अब तक अपने क्षेत्र के दौरे पर थे. ऐसे में अब उनके जल्द ही देहरादून लौटने की बात कही जा रही.