उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'अपने सामने लोगों को मरते देखा'... कहते ही भावुक हुए मंत्री हरक सिंह रावत - Harak Singh Rawat Interview

प्रदेश में कोरोना से लगातार हो रही मौतों को लेकर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत भावुक हो गए. उन्होंने ने ईटीवी भारत से कहा कि उन्होंने अपने सामने लोगों को मरते देखा है. वह विचलित कर देने वाला है.

Cabinet Minister Harak Singh Rawat
Cabinet Minister Harak Singh Rawat

By

Published : May 17, 2021, 6:31 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में महामारी के दौरान लोगों की अस्पतालों में हो रही मौत विचलित करने वाली है. कुछ ऐसे ही अनुभवों से दो-चार हुए कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने आज उन पलों को याद किया और अस्पतालों में मर रहे लोगों को लेकर दुःख जताया. यह बताते बताते भावुक हो गए.

कोरोना से मरने वालों को याद कर भावुक हुए हरक.

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत आज उस समय रो पड़े जब उनसे ईटीवी भारत ने अस्पतालों में मर रहे लोगों को लेकर सरकार की तरफ से की जा रही व्यवस्थाओं पर सवाल पूछा. हरक सिंह रावत ने कहा कि उन्होंने महामारी और आपदा के कई समय देखे हैं लेकिन इस बार जिस तरह से उन्होंने अपने सामने लोगों को मरते देखा है. वह विचलित कर देने वाला है.

पढ़ें- ऋषिकेश एम्स में ब्लैक फंगस के 19 मरीज, एक की मौत

उन्होंने कहा कि वह पिछले कई दिनों से कोटद्वार के अस्पताल में लोगों को सुविधाएं देने में जुटे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने 50 से ज्यादा ऐसे लोग देखें जो उनके सामने ही दम तोड़ गए. यह पल बेहद भावुक कर देने वाला है. ऐसे पल को सोच कर मन भी विचलित हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details