कोटद्वारःकौड़िया गब्बर सिंह कैंप इलाके में एक घर में घुसे बारिश के पानी में करंट फैलने से तीन युवकों की मौत हो गई. इस घटना को दैविक आपदा मानते हुए सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है. वहीं, मृतकों के अंतिम संस्कार में पहुंचे वन मंत्री हरक सिंह रावत काफी भावुक नजर आए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसके लिए पनियाली गधेरे के किनारे मौजूद सभी अतिक्रमण को हर हालत में हटाया जाएगा.
कोटद्वार के गाड़ी घाट स्थित मुक्तिधाम में मृतकों के अंतिम संस्कार में पहुंचे वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि बारिश के पानी में करंट फैलने के कारण तीन युवकों की मौत हुई है. पिछली बार भी पनियाली गधेरे में बनी पुलिया के पास पेड़ फंसने से लोगों के घरों में पानी घुस गया था. इस बार भी पुलिया पर एक टेंकर और मिक्सर मशीन फंसने के कारण रिहायसी इलाकों में पानी घुसा है.