देहरादूनःउत्तराखंड कोटे से कांग्रेस के मौजूदा राज्यसभा सांसद राजबब्बर का कार्यकाल आगामी 25 नवंबर को पूरा हो रहा है. वहीं, इस राज्यसभा सीट पर चुनाव के लिए तारीख का ऐलान कर दिया गया है. राज्यसभा सीट को लेकर बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं ने अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दी है, लेकिन राज्यसभा सीट के लिए पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. जहां एक ओर कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत, विजय बहुगुणा के प्रबल दावेदार होने के सवाल पर कन्नी काटते नजर आए तो वहीं, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने विजय बहुगुणा के नाम पर समर्थन किया है.
गौर हो कि उत्तराखंड के हिस्से में राज्यसभा की कुल तीन सीटें हैं. इनमें से फिलहाल दो कांग्रेस और एक बीजेपी के पास है. कांग्रेस से अभिनेता राजबब्बर और प्रदीप टम्टा राज्यसभा के सांसद हैं, जबकि बीजेपी से पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी है. दरअसल, साल 2015 में कांग्रेस की राज्यसभा सदस्य मनोरमा डोबरियाल शर्मा के निधन के कारण खाली हुई सीट से राजबब्बर राज्यसभा पहुंचे थे. मनोरमा डोबरियाल शर्मा नवंबर 2014 में राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुईं थीं तो वहीं, अब 25 नवंबर को कांग्रेस से राज्यसभा सांसद राजबब्बर का कार्यकाल खत्म हो रहा है.